Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

न्यूज़ीलैंड की महिला सांसद लॉरा मैकक्लर ने संसद में दिखाई अपनी AI जनित न्यूड फोटो, मचा हड़कंप!

By
On:

न्यूजीलैंड: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक के लेकर हमेशा से ही चर्चा होती रही है.लाभ के साथ-साथ इनके दुष्प्रभाव भी सामने आते रहे हैं.अब तो लोगों की प्राइवेसी भी खतरे में नजर आ रही है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक जैसे टूल्स से लोगों की फेक तस्वीरें और वीडियो तक बनाए जा रहे हैं.ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड की महिला सांसद लॉरा मैकक्लर के साथ हुआ है.इसके बाद महिला सांसद ने जो किया वो वह सिर्फ न्यूजीलैंड में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है।

न्यूजीलैंड की महिला सांसद ने क्या किया?
न्यूजीलैंड की महिला सांसद लॉरा मैकक्लर ने अपनी ही न्यूड फोटो संसद में दिखा दी.संसद में जब लॉरा ने बताया कि तस्वीर नकली है और इसे उन्होंने AI से खुद बनाया है तो लोग और भी हैरान रह गए.सांसद ने कहा कि ऐसी तमाम डीपफेक तस्वीरें इंटरनेट पर बनाना बहुत आसान है.उन्होंने कहा कि मुझे खुद की डीपफेक फोटो बनाने में पांच मिनट से भी कम समय लगा।

न्यूजीलैंड की महिला सांसद ने क्या कहा?
लॉरा मैकक्लर ने डीपफेक रोकने के लिए मजबूत कानून बनाने की पैरवी करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल महिलाओं और लड़कियों को अपमानित करने और उनका शोषण करने के लिए किया जा रहा है.यह उनकी इजाजत के बिना हो रहा है और अभी इसके खिलाफ कोई स्पष्ट कानून नहीं है.उन्होंने यह भी कहा कि "दिक्कत टेक्नोलॉजी में नहीं है, बल्कि यह है कि इसका गलत इस्तेमाल लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए कैसे किया जा रहा है.हमारे कानूनों को भी इसके लिए सख्त होना पड़ेगा।"

'यह डरावना और अपमानजनक होता है'
महिला सांसद ने संसद में कहा, "कोई भी व्यक्ति यह अनुभव करे कि इंटरनेट पर उसकी एक फेक न्यूड फोटो वायरल हो रही है और वह पूरी तरह असहाय महसूस कर रहा है.यह बेहद डरावना और अपमानजनक होता है.हमें यह रुकवाना ही होगा।" लॉरा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संसद में Deepfake Digital Harm and Exploitation Bill भी पेश किया है.यह विधेयक बिना अनुमति के डीपफेक अश्लील कंटेंट बनाने और शेयर करने पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग करता है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News