New Yamaha RX100 – नए अपडेट के साथ फिर धूम मचाने लॉन्च होगी Yamaha की नई RX1000, देखे कीमत,

By
On:
Follow Us

New Yamaha RX100 – नए अपडेट के साथ फिर धूम मचाने लॉन्च होगी Yamaha की नई RX1000, देखे कीमत,

New Yamaha RX100 – नए अपडेट के साथ फिर धूम मचाने लॉन्च होगी Yamaha की नई RX1000, देखे कीमत, युवाओं की पसंदीदा बाइक आज के समय स्प्लेंडर नहीं है। वह टीवीएस अपाचे या फिर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 खरीदने हैं। ऐसे युवाओं के लिए यामाहा फिर से अपनी लीजेंडरी बाइक आरएक्स 100 को लाने वाली है। 80 के दशक में यह भारतीयों के स्पोर्ट्स बाइक हुआ करती थी। फर्राटेदार स्पीड से चलने वाली यह बाइक उस समय काफी ज्यादा पसंद की जाती थी और अब जब इसे नए अवतार में लाने जाए जाने की बात की जा रही है तो आज के युवा बहुत ही ज्यादा खुश है। उन्हें एक पुरानी बाइक नए इंजन और लुक के साथ मिलने वाली है।

ये भी पढ़े – Ola Electric Scooter Offer – 31 मार्च से पहले कम कीमत में Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सुनेहरा मौका,

Yamaha RX100 के नए फीचर्स

जापानी कंपनी हमेशा से अपने टेक्नोलॉजी पर काफी ज्यादा काम करती हैं। इसीलिए उनके पास विश्व के बेहतरीन इंजन उपलब्ध है। ऐसे में नई यामाहा आरएक्स 100 का फिर से आना लोगों को एक खुशी दे रहा है। इस बाइक का इंजन काफी अच्छा हुआ करता था और जब अब जब नई बाइक लॉन्च हो रही है तो उसका इंजन भी काफी ज्यादा पावरफुल होने वाला है।

Yamaha की नई RX1000

काफी कुछ समय से यामाहा की सेल भारत में कम हुई है। इसी को देखते हुए 2022 में यामाहा के सीईओ ने आरएस 100 को लाने की बात कही थी। कंपनी को उम्मीद है कि नई Yamaha RX100 से वह बाजार में अपनी पकड़ फिर से बन पाएगी। कई मीडिया सूत्रों से पता चला है की बाइक का प्री प्रोडक्शन वर्क हो चुका है और बहुत ही जल्द इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। 2025 के शुरुआत में हमें नई यामाहा आरएक्स 100 सड़कों पर दिख सकती है।

ये भी पढ़े – 2 लाख रूपये सस्ती हुई Maruti की धांसू Jimny, Thunder लुक और दमदार इंजन पावर के साथ चढ़ेगी खड़े पहाड़ पर…

Yamaha RX100 में मिलेगा दमदार इंजन

इस बाइक में 200 सीसी का इंजन दिया जा सकता है और इसकी कीमत 1,50,000 रुपए की करीब होगी। अगर इतनी पावरफुल इंजन के साथ यह इस कीमत पर लॉन्च होती है तो यह हीरो करिज्मा XMR और यामाहा के खुद की बाइक R15 को पीछे छोड़ सकती है। अब देखना होगा कि आखिर कब तक इस बाइक को लाया जाएगा।