New Variants of Aircross and C3 Launched:सिट्रोएन इंडिया ने भारतीय बाजार में कार बेचने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। अब कंपनी वही कार बनाएगी जिसकी पहले से बुकिंग होगी। यानी अब अंदाजे के आधार पर गाड़ियां बनाकर डीलरशिप में खड़ी नहीं की जाएंगी। इस नई ग्राहक केंद्रित रणनीति का मकसद ग्राहकों की असली जरूरत को समझना और फालतू स्टॉक की समस्या को खत्म करना है। इसी सोच के तहत सिट्रोएन ने एयरक्रॉस और सी3 के नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं।
बुकिंग के बाद बनेगी कार
सिट्रोएन की इस नई रणनीति को बुकिंग आधारित प्रोडक्शन कहा जा रहा है। इसका मतलब है कि ग्राहक पहले अपनी पसंद का वेरिएंट बुक करेगा और उसके बाद ही कंपनी उस गाड़ी का निर्माण करेगी। इससे ग्राहकों को वही फीचर्स मिलेंगे जो वे चाहते हैं और डीलरशिप पर अनावश्यक गाड़ियां खड़ी नहीं रहेंगी। यह मॉडल खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है जो कस्टमाइजेशन और समय की कद्र करते हैं।
एयरक्रॉस एक्स मैक्स टर्बो पांच सीटर
इस नई रणनीति के तहत सबसे पहले एयरक्रॉस एक्स मैक्स टर्बो पांच सीटर वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत बारह लाख इकतालीस हजार रुपये रखी गई है। यह वेरिएंट उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें थर्ड रो सीट की जरूरत नहीं होती और जो दूसरी रो में ज्यादा जगह चाहते हैं। इस मॉडल में सात सीटर के मुकाबले पीछे बैठने वालों को साठ मिलीमीटर ज्यादा लेगरूम मिलता है।
आराम और स्पेस पर खास ध्यान
एयरक्रॉस के इस नए वेरिएंट में रियर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर दिया गया है। इसके अलावा पीछे की सीट को तीन स्टेप में झुकाया जा सकता है, जिससे लंबी यात्रा में भी आराम बना रहता है। रंगों की बात करें तो यह कार पोलर व्हाइट डीप फॉरेस्ट ग्रीन और पर्ला नेरा ब्लैक रंग में उपलब्ध है। सभी रंगों में डार्क ब्राउन इंटीरियर दिया गया है जो केबिन को प्रीमियम लुक देता है।
सिट्रोएन सी3 लाइव ओ वेरिएंट
सिट्रोएन ने सी3 का नया लाइव ओ वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत पांच लाख उनचास हजार रुपये है। यह वेरिएंट कम बजट में ज्यादा फीचर्स देने पर फोकस करता है। इसमें लेदरेट सीट्स दस पॉइंट एक इंच का टचस्क्रीन एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका
आगे क्या है सिट्रोएन की योजना
सिट्रोएन का कहना है कि आने वाले समय में भी नए वेरिएंट्स ग्राहकों की मांग के हिसाब से ही लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी की यह रणनीति उन खरीदारों को जरूर पसंद आएगी जो बिना समझौता किए अपनी जरूरत के मुताबिक कार चाहते हैं। सिट्रोएन का यह कदम भारतीय ऑटो बाजार में एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है।





