New Traffic Challan: आज ही निकाल दे गाड़ी पर लगी ये चीजे! नहीं तो भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना , नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को सड़क नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. इनमें लाल, नीली बत्ती, हूटर, सायरन, पुलिस की रंग की बत्ती, गाड़ियों पर लिखे उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार जैसे शब्दों का प्रयोग करने वाले वाहन शामिल थे.
ये भी पढ़े- Google Account Ban: अचानक गायब हुआ Google Account? हैकिंग नहीं, ये है असली वजह!
कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 97 हूटर-साइरन वाले वाहनों, 46 पुलिस की रंग वाली बत्ती लगाने वाले वाहनों और 201 ऐसे वाहनों के चालान काटे जिन पर जाति सूचक, संप्रदाय सूचक शब्द लिखे थे या फिर गाड़ियों पर अवैध रूप से “उत्तर प्रदेश सरकार” और “भारत सरकार” लिखा पाया गया.
New Traffic Challan: कुल 344 चालान किए गए
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि सेक्टर-15, सेक्टर-125, सेक्टर-62, सेक्टर-52 मेट्रो, सेक्टर-51 मेट्रो, सेक्टर-71 चौक, सेक्टर-132 चौराहा, महर्षि आश्रम चौक, किसान चौक, एक मूर्ति चौराहा, सूरजपुर चौक, परिचौक, पी-3 चौराहा और जेवर टोल पर अभियान चलाकर कुल 19 वाहनों को सीज कर लिया गया.
ये भी पढ़े- एक राज्य से दूसरे राज्य में गाड़ी का (RC) रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कैसे कराएं? जाने आसान प्रक्रिया
New Traffic Challan: जुर्माने की अन्य कार्रवाई
इसके अलावा बिना हेलमेट के 4010 दुपहिया वाहनों के चालान काटे गए. साथ ही बिना सीट बेल्ट 176, तीन सवारी बैठाने पर 87, मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर 33, नो-पार्किंग पर 766, वायु प्रदूषण फैलाने पर 93, गाड़ी नंबर प्लेट खराब होने पर 173, रेड लाइट जंप करने पर 223, ड्राइविंग लाइसेंस ना दिखाने पर 40 और अन्य मामलों में 267 ई-चालान जारी किए गए. कुल मिलाकर 6381 ई-चालान किए गए.
अब ट्रैफिक नियमों का पालन करना ही सबसे बेहतर है. गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनना न भूलें. साथ ही गाड़ी पर कोई भी ऐसा संकेत या शब्द का प्रयोग ना करें जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो.