New Suzuki Swift Facelift की डिटेल से उठा पर्दा, जानिए क्या हुए बदलाव,

By
On:
Follow Us

New Suzuki Swift Facelift की डिटेल से उठा पर्दा, जानिए क्या हुए बदलाव, और कब होगी लॉन्च

New Suzuki Swift Facelift 2024 – भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है आपको बता दे जापान के वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 26 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच होने वाले टोक्यो मोटर शो में अपनी नई स्विफ्ट को पेश कर सकती है। आपको बता दें, नेक्स्ट जेनरेशन के स्विफ्ट की शुरुआत 2024 से हो सकती है। वहीं, टोक्यो मोटर शो में आधिकारिक शुरुआत से पहले सुजुकी स्विफ्ट कॉन्सेप्ट का अनावरण कर दिया गया है।

ये भी पढ़े – Actress Accident – एक्ट्रेस और उनके पति की कार से हुआ एक्सीडेंट दो की मौत 

इसका डिजाइन काफी दमदार होगा। कंपनी अभी के जनरेशन के मुकाबले इस स्विफ्ट के लुक को काफी आकर्षक बनाएगी जो थोड़े स्पोर्टियर टच को भी एड करेगी। इस कार के हुड में एक बड़ा बदलाव मिल सकता है सुजुकी के फ्रंट एंड को भी नया रूप दिया गया है। इसमें दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल और फ्रंट चिन पर स्लीक सिल्वर फिनिश दी गई है। खासतौर से सुजुकी के लोगो और फ्रंट ग्रिल में बदलाव हो सकता है।।

बंपर को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है

अब इस कार के बैक की बात करें तो इसके बंपर को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। इसमें संशोधित टेल लैंप के ऊपर कैरेक्टर लाइन भी मिलती है। इसके अलावा नया अलॉय व्हील डिजाइन किया गया है। जो लुक को काफी दमदार बनाता है।

ये भी पढ़े – Royal Enfield- आम आदमी भी करेगा अब Bullet की सवारी, क्युकी आ रही है कम कीमत वाली Bullet गाड़ी।

इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा

इस कार के अंदर काफी शानदार डिजाइन मिलेगा। इस नई स्विफ्ट में फ्रोंक्स और विटारा ब्रेज़ा से स्विचगियर भी शामिल है, जिसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील और एचवीएसी कंट्रोल के लिए टॉगल स्विच भी मिलेगा।