New Rules In June: जून से इन चीज़ो की कीमतों में होगा बड़ा बदलाव, लोगो के जेब पर पड़ेगा भारी बोझ,

By
On:
Follow Us

New Rules In June: देश में इन दिनों मंहगाई लोगों की कमर तोड़ रही है। जिससे हर किसी का बजट दम तोड़ रहा है। वहीं नए महीने की शुरुआत के लिए सिर्फ एक दिन बाकी है। असल में हर महीने पहली तारीख को कई सारे बदलाव होते हैं। इसलिए इस खबर को ध्यान से पढ़ने की जरुरत है। आपको बता दें 1 जून से काफी सारे बदलाव होने जा रहे हैं। ये ऐसे बदलाव हैं जो कि सीधे आम आदमी के बजट को प्रभावित करेंगें। इन बदलावों की आपको पहले से ही जानकारी होनी चाहिए। (New Rules In June) बहराल इन बदलावों में कुछ नुकसान भी होगें तो कुछ फायदा भी होगा। इन बदलावों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर CNG-PNG सभी की कीमतें शामिल हैं। चलिए जानते हैं 1 जून से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े – Today Gold Update: सस्ते सोने की खरीदारी के बार बार नहीं आते ऐसे सुनहरे मौके, जानिए सोने का ताजा रेट,

इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में होगा इजाफा | New Rules In June

देश में 1 जून से इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदना काफी महंगा हो गया है। 21 मई को जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार, मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में मिल रही सब्सिडी को कम कर दिया है। मिल रही सब्सिडी पहले 15 हजार रुपये प्रति KWH थी। इसके बाद में घटाकर 10 हजार रुपये प्रति केडब्ल्यूएच कर दिया गया है। इसी वजह से जून महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकलों को खरीदना काफी महंगा हो जाएगा। इलेक्ट्रिक व्हीकलों की कीमतें 25 हजार रुपये 30 हजार रुपये बढ़ सकती हैं।

बैंक वापस करेगा लोगों के पैसे | New Rules In June

वहीं आरबीआई की तरफ से बीते दिनों 100 Days 100 Pays कैंपेन की घोषणा की गई थी (New Rules In June)। 1 जून से इसकी शुरुआत होगी। अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए बैंक इस अभियान को चलाएगा। इसमें देश के हर जिलें में 100 दिनों के भीतर बैंक के टॉप 100 अनकेल्मड डिपॉजिट राशि का पता लगाया जाएगा। जिससे इसका निपटारा किया जा सके। बता दें प्राइवेट बैंकों ने बिना दावे वाली करीब 35000 करोड़ रुपये की रकम आरबीआई को ट्रांसफर की थी। ये रकम उन खातों में जमा हैं जिनमें 10 साल या फिर उससे ज्यदा समय के लिए लेन-देन नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े – मात्र 5000 में शुरू करें यह बिजनेस,हर महीने होगी लाखों की कमाई,जाने कैसे

रसोई गैस की कीमतों में होगा बदलाव | New Rules In June

सरकारी तेल की कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती है। LPG गैस की कीमतें प्रत्येक महीने की पहली तारीख को तय होती है। वहीं अप्रैल और मई की पहली तारीख को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कटौती की गई थी। (New Rules In June) जबकि 14 किलों के LPG सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया था।

Leave a Comment