New Rules From January 2026: नया साल 2026 शुरू होते ही आम लोगों की जिंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी रोजमर्रा की जरूरतों, सैलरी, गैस के खर्च और सरकारी कामकाज पर पड़ने वाला है। आइए देसी और आसान भाषा में जानते हैं कि 1 जनवरी 2026 से कौन-कौन से बड़े नियम बदल गए हैं।
LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, होटल-ढाबों पर पड़ेगा असर
नए साल के पहले ही दिन सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1691.50 रुपये का हो गया है, जो पहले 1580.50 रुपये था। कोलकाता, मुंबई जैसे शहरों में भी सौ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसका सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और छोटे कारोबारियों पर पड़ेगा, जिससे खाने-पीने की चीजें महंगी हो सकती हैं।
घरेलू LPG सिलेंडर पर राहत बरकरार
अच्छी खबर ये है कि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम घरों में इस्तेमाल होने वाला LPG सिलेंडर पहले की तरह 850 से 960 रुपये के बीच ही मिलेगा। इससे मध्यम वर्ग को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
PNG गैस हुई सस्ती, घरों को राहत
जहां एक ओर LPG महंगी हुई, वहीं दूसरी ओर PNG गैस इस्तेमाल करने वालों को राहत मिली है। IGL ने दिल्ली-NCR में घरेलू PNG के दाम घटा दिए हैं। अब दिल्ली में PNG 47.89 रुपये प्रति SCM, गुरुग्राम में 46.70 रुपये और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 47.76 रुपये प्रति SCM मिलेगी। इससे हर महीने का किचन बजट थोड़ा हल्का होगा।
8वें वेतन आयोग से जुड़ी बड़ी अपडेट
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए 8वां वेतन आयोग बड़ी उम्मीद लेकर आया है। हालांकि 1 जनवरी 2026 से सैलरी सीधे नहीं बढ़ेगी, लेकिन इसी तारीख से एरियर की गणना शुरू हो गई है। यानी जब भी नया वेतन लागू होगा, कर्मचारियों को पिछली तारीख से बकाया रकम जरूर मिलेगी।
Read Also:विराट कोहली ने साल के आखिरी दिन बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जो आज तक कोई नहीं कर पाया
PAN-Aadhaar और बाकी अहम नियम
PAN और Aadhaar लिंक करने की समयसीमा अब खत्म हो चुकी है। जिन लोगों ने अभी तक लिंक नहीं कराया है, उन्हें टैक्स और बैंक से जुड़े कामों में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा रेलवे टाइमिंग, टैक्स से जुड़े नियम और कुछ सरकारी सेवाओं में भी बदलाव लागू हो चुके हैं।





