Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

New Rules from 1st June: 1 जून से आपकी जेब और जिंदगी पर असर डालेंगे ये बड़े बदलाव

By
On:

New Rules from 1st June: 1 जून से आपकी जेब और जिंदगी पर असर डालेंगे ये बड़े बदलाव, आने वाली 1 जून से देशभर में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला है. तो आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- देसी जुगाड़ का जलवा! ईंट-सीमेंट की मदद से बना दिया सुपर कूलर, वीडियो देख लोग बोले इसके आगे AC भी फेल!

रसोई का बजट हो सकता है प्रभावित

  • एलपीजी सिलेंडर की कीमत: हर महीने की शुरुआत में रसोई गैस के दाम तय होते हैं. 1 जून को भी तेल कंपनियां नई कीमतें जारी करेंगी. हालांकि अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मई की तरह इस बार भी रसोई गैस के दामों में कमी आ सकती है. साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की अब और न करें सोच

  • ट्रैफिक नियमों में सख्ती: 1 जून से लागू हो रहे नए नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर जुर्माना राशि बढ़ सकती है. 18 साल से कम उम्र के अगर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो उन पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इतना ही नहीं, गाड़ी चलाने का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा और अगले 25 साल तक उन्हें दोबारा लाइसेंस नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा तेज रफ्तार, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना, हेलमेट या सीट बेल्ट न लगाने पर भी पहले से कहीं ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है.

ये भी पढ़े- Optical illusion: कोई जीनियस ही ढूंढ पायेगा असली इंस्टाग्राम LOGO के बीच छिपा नकली इंस्टाग्राम LOGO

आधार कार्ड अपडेट करवाने का आखिरी मौका

  • आधार कार्ड में बदलाव: UIDAI के अनुसार, अगर आपने पिछले 10 सालों में अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है तो 14 जून तक आप इसे फ्री में करवा सकते हैं. 14 जून के बाद आपको इस काम के लिए शुल्क देना पड़ सकता है. आप चाहें तो आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं. हालांकि, वहां आपको 50 रुपये फीस के रूप में देने होंगे. वहीं, UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप ये काम फ्री में करवा सकते हैं.

लाइसेंस बनवाना अब होगा आसान

  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का नया नियम : 1 जून से अब ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ RTO ऑफिस में ही नहीं बल्कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी संस्थाओं में भी बनवाया जा सकता है. इससे लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी और उम्मीद है कि टेस्ट पास करने में भी कम परेशानी होगी.
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News