Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रेल नेटवर्क से जुड़ा नया रायपुर, प्रधानमंत्री मोदी ने किया अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभआरंभ

By
On:

रायपुर: रायपुर से नया रायपुर राजधानी क्षेत्र रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। अब यहां आवागमन के लिए नियमित रूप से मेमू ट्रेन चलेगी। रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद होते हुए नया रायपुर सीबीडी, केंद्री होते हुए अभनपुर और अभनपुर से रायपुर तक ट्रेन से आवागमन संभव हो सकेगा। इससे मंदिर हसौद, मंत्रालय, सचिवालय, नया रायपुर, अभनपुर तक आवागमन सस्ता और आसान हो जाएगा। इससे नया रायपुर के नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों को नई सुविधा उपलब्ध हो गई है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के मोहभट्टा बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में 2,695 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हो चुकी चार रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और 7 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 

रायपुर अभनपुर मेमू ट्रेन मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। रेल यात्री रायपुर से नया रायपुर और अभनपुर का सफर महज दस रुपये में कर सकेंगे। अभनपुर-रायपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन अत्याधुनिक थ्री फेज है। बड़ी और खास बात यह है कि यह अत्याधुनिक ट्रेन ऊर्जा दक्षता, तेज रफ्तार और बेहतर सुविधा के साथ यात्रियों को नया अनुभव प्रदान करेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी कई रेल खंडों में थ्री फेज मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं। हर कोच में आकर्षक इंटीरियर, गद्देदार सीटें, बड़ी खिड़कियां, स्लाइडिंग दरवाजे और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट हैं। जीपीएस आधारित पीएपीआईएस के तहत हर कोच में डिस्प्ले स्क्रीन और लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जो यात्रियों को स्टेशन की जानकारी देंगे। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम भी लगाया गया है। हर ट्रेलर कोच में इको-फ्रेंडली बायो-टॉयलेट की सुविधा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News