MG Comet EV: टाटा नैनो के मार्किट में अपनी जगह बनाने आ गई ये नई इलेक्ट्रिक कार,

By
On:
Follow Us

New MG Comet EV Car: इंडियन कार मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिकल लाइन अप के अंदर अप्रैल 2023 वाले महीने में एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने जा रही है इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम MG Comet EV होगा और इस गाड़ी को ऑफीशियली अनवील किया गया था इंडियन कार मार्केट में पिछले हफ्ते में कुछ मुख्य जानकारी के साथ।

यह भी पढ़े – Viral Video: इस युवक ने जीता सोशल मीडिया के सारे लोगो का दिल, वीडियो देख आप भी हो जायगे इमोशनल,

MG Comet EV Exterior Features

आपको इस इलेक्ट्रिक वहींकल के एक्सटीरियर में जो फीचर्स मिलने वाले हैं सबसे पहले आपको चार्जिंग पोर्ट मिलेगा मिडिल में फ्रंट में MG Branding के नीचे, और आपको LED DRLs मिलेंगे इंटीग्रेटेड इंडिकेटर मिलेंगे लोअर एंड पर और डुएल टोन बंपर मिलेगी, LED Light Bar बार मिलेगी और डुएल टोन कलर थीम मिलेगी और वर्टिकली एलाइंड टेल लाइट्स मिलेगी।

Comet EV 5 Colours

आपको इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के एक्सटीरियर में पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलेंगे कंपनी की तरफ से, जिनमें पहला कलर White होगा दूसरा कलर Blue तीसरा Yellow चौथा Pink और पांचवा Green, लेकिन कंपनी ने अभी तक इस चीज की घोषणा नहीं की है कि यह गाड़ी उनकी ZS EV से नीचे पोजीशंड करेगी या ऊपर।

यह भी पढ़े – Honda ने लांच की स्टाइलिश और पॉवरफुल इंजन वाली नई CB 350RS बाइक, जानिए पूरी डिटेल्स,

Comet EV 5 interior

आपको इस MG Comet EV वहीकल के इंटीरियर में जो मेन मेन फीचर्स मिलने वाले हैं, उनमें आपको Sleek AC Vents मिलेंगे गाड़ी के सेंटर कंसोल में, और रोटरी नोब्स मिलेंगे एयर कंडीशनिंग कंट्रोलर्स के लिए, और आपको एक लार्ज सिंगल पीस स्क्रीन मिलेगी जो बिल्कुल Fully Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही आएगी कंपनी की तरफ से।

Comet EV Rival & Price

इस इलेक्ट्रिक कार की पावरट्रेन की डिटेल अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि आपको इस कार में 17.3 kWh की या 26.7 kWh की बैटरी दी जाएगी, जिसकी क्लेमड रेंज 200 से 300 किलोमीटर की है, और इस Comet EV का प्राइस 7.98 से 10 लाख के बीच हो है (ex-showroom) और यह गाड़ी TATA Tiago EV और Citroen eC3 से राइवल करेगी।

यह भी पढ़े – Sone Ka Taza Bhav: सोने के गिरावट देख खुशी से झूम उठे ग्राहक, 10 ग्राम सोने का रेट मात्र 35354 रुपये,

Leave a Comment