इसी महीने 19 अप्रैल को धूम मचाने आ रही New MG Comet EV Car, क्यूटनेस देख लोगो ने की एडवांस् बुकिंग,

By
On:
Follow Us

New MG Comet EV Car: देश के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में MG Motor India ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को जनवरी 2020 में पेश किया था। अब लगभग ढाई साल बाद कंपनी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार को देश के मार्केट में उतारने वाली है। कंपनी देश के छोटे इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) को पेश करने वाली है। इसे देश के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में 19 अप्रैल 2023 को लांच किए जाने की सुचना है। इस रिपोर्ट में हम आपको New MG Comet EV Car से जुड़ी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़े – लोगो का इंतजार हुआ खत्म अब Tata Nano लांच हुई इलेक्ट्रिक अवतार में, जानिए इसकी कीमत और दमदार फीचर्स,

New MG Comet EV Car का डिज़ाइन होगा काफी आकर्षक

यह कंपनी की एक तीन दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक होने वाली है। इसका डिज़ाइन काफी यूनिक होगा। कंपनी इसे 2,974 मिमी लंबी, 1,631 मिमी ऊँची और 1,505 मिमी चौड़ी बना रही है। इसमें आपको 2,010 मिमी का व्हीलबेस मिलेगा। यह कंपनी की एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी। जिसमें आपको लगभग हर तरह की सुविधा मिलेगी। कंपनी इसमें 10.25 इंच का ड्यूल स्क्रीन, ड्यूल एयरबैग्स, ईएससी, ईबीडी के साथ एबीएस, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के अलावा कई अन्य फीचर्स देने वाली है।

यह भी पढ़े – Current Gold Price: सोने के भाव के बार फिर आश्मान आये निचे, जानिए 10g गोल्ड की कीमत

New MG Comet EV Car का दमदार बैटरी पैक और रेंज

कंपनी एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) में 20kWh का पॉवरफुल बैटरी पैक देने वाली है। जिसको एक बार फुल चार्ज करके कार को 250 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकेगा। इसमें रियर-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगाया जाएगा। जिसकी क्षमता 45 bhp की पावर जेनरेट करने की होगी। इसमें आपको डीसी चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा। ऐसे में इसके बैटरी पैक को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 8.5 घंटे का समय लगेगा।

New MG Comet EV Car की कीमत

कंपनी की यह कार देश के बाजार में मौजूद एक यूनिक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को शुरू कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसकी कीमत का खुलासा भी बहुत जल्द करेगी। हालांकि कई रिपोर्ट्स का कहना है कि इसकी एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रह सकती है। बाजार में लांच होने के बाद इसका मुकाबला Tata Tiago EV, Citroen eC3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों के साथ होगा।

यह भी पढ़े – घर पर लागये यह सोलर और बिजली बिल से पाए हमेशा के लिए छुटकारा ही छुटकारा

Leave a Comment