Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

New Maruti Zen – इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द ही लांच होगी मारुती की ये नई धसू कार,

By
On:

New Maruti Zen: मारुति सुजुकी जल्दी बाजार में अपनी नई हैचबैक मारुति सुजुकी जेन (Maruti Zen) को लॉन्च करेगी। इसमें बिल्कुल ही नया इंजन मिलने वाला है। ऑटोमोबाइल से जुड़े कई लोगों ने इस बात का खुलासा किया है। कंपनी में कुछ नए एडवांस फीचर भी देने वाली है जो युवाओं को टारगेट करेगी। कभी मारुति जेन मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद हुआ करती थी। आने वाली नई New Maruti Zen भी इसी वर्ग को लुभाने वाली है। मीडिया में आ रही खबरों के बाद भी अभी तक मारुति ने इस पर अपना कोई भी अधिकारीक बयान नहीं दिया है। लेकिन फिर भी इसके संभावित फीचर्स और कीमत की जानकारी सर्कुलेट की जा रही है। अगर आप भी मारुति जेन को पसंद करते थे तो इस डिटेल को जा सकते हैं।

यह भी पढ़े – Saap Ka Bagicha – यहाँ होती है जहरीले सांपों की खेती, वीडियो देख कांप जायगी रूह,

लांच होने वाली नहीं New Maruti Zen में बिल्कुल नया इंजन मिलेगा। यह 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन हो सकता है जिसमें ऑटोमेटिक के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा। यह एक फाइव सीटर कार होगी जिसमें काफी अच्छा स्पेस मिलने वाला है। कंपनी इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक देने वाली है। वही यह 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी दे सकती है। हालांकि अगर इसका सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया जाता है तो यह माइलेज बढ़कर 30 के पार चला जाएगा।

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, प्रीमियम डैशबोर्ड, 7 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, 4 एयर बैग, एंटी लॉक बेटिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और पावर स्टीयरिंग सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे। अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 6.20 लाख होगी। इस कीमत पर इसके फीचर्स लाजवाब होने वाला है।

यह भी पढ़े – मप्र इंदौर की Chetna Tiwari बनीं इस साल की मिसेज इंडिया, जानिए इनका जीवनचरित,

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “New Maruti Zen – इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द ही लांच होगी मारुती की ये नई धसू कार,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News