Maruti Suzuki Fronx – मार्किट में लांच होते की जीता लोगो का दिल, हो रही रेकॉर्डतोड़ बिक्री,

By
On:
Follow Us

Maruti Suzuki Fronx – मारुति सुजुकी की कारें आपको सभी सेगमेंट में देखने को मिल जाएंगी। खासकर हैचबैक सेगमेंट और सेडान सेगमेंट में कंपनी की कारों को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अब कंपनी देश के एसयूवी सेगमेंट पर अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने अपनी नई एसयूवी मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) को बाजार में पेश किया है। लॉन्च होने के बाद से ही यह देश के मार्केट में काफी लोकप्रिय हो गई है।

मई 2023 में कंपनी ने भारतीय मार्केट में 143,708 कारों और एसयूवी को सेल किया है। जिसमें से लगभग 33,000 यूनिट्स ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा एसयूवी की हैं। मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) को कंपनी ने अभी हाल ही में लांच किया है और इसकी कुल 9,683 यूनिट्स को बेच दिया है। कंपनी की इस पॉपुलर एसयूवी को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में इसके स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में जान लीजिए।

Maruti Suzuki Fronx के इंजन की डिटेल्स

कंपनी ने मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) को दो इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पहला 1.0-लीटर का तीन सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 100bhp की अधिकतम पावर और 147.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें कंपनी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प ऑफर करती है।

इस एसयूवी के दूसरे इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें कंपनी 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराती है। जिसकी क्षमता 90bhp की अधिकतम पोवेट और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने की है। इसके साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का विकल्प देखने को मिल जाता है। कंपनी अपनी इस एसयूवी में 22.98 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।

Maruti Suzuki Fronx के आधुनिक फीचर्स

Maruti Fronx कंपनी की एक आकर्षक लुक वाली एसयूवी है। जिसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर कंपनी उपलब्ध कराती है। वहीं बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें आपको 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर देखने को मिल जाते हैं।

Leave a Comment