New Maruti Fronx SUV: देश के एसयवी सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनी अपनी एसयूवी को लांच कर रही है। अब इसमें New Maruti Fronx SUV का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी अपनी नई Maruti Fronx को देश के मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इसे इस साल की शुरुआत में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में पहले ही दिखाया गया था। इसका लुक बहुत आकर्षक है और इसमें कंपनी ने बहुत ही दमदार इंजन लगाया है। इसमें मिलने वाले फीचर्स भी बहुत एडवांस हैं।
New Maruti Fronx SUV के लुक की डिटेल्स
New Maruti Fronx SUV को कंपनी स्पोर्टी लुक देने वाली है। इसके लिए इसमें क्रोम फिनिश के साथ ही नई ग्रिल देखने को मिल सकते हैं। इस नई एसयूवी में आपको एलईडी हेडलैंप्स के साथ ही LED डीआरएल, क्रोम के साथ फ्रंट और बैक बंपर, सिल्वर कलर साइड प्रोफाइल के साथ रूफ रेल्स, ड्यूल टोन ORVM और 16-इंच के अलॉय-व्हील्स कंपनी उपलब्ध करा सकती है।
New Maruti Fronx SUV में मिलेंगे 6 कलर ऑप्शन्स
कंपनी अपनी इस New Maruti Fronx SUV को 6 कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतार सकती है। जिसमें नेक्सा ब्लू, आर्कटिक वाइट, आपुलेंट रेड, ग्रैंडेयर अर्थेन ब्राउन और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे कलर शामिल हैं। वहीं 3-ड्यूल कलर-टोन में आपको इसमें ब्लूइश ब्लैक, आपुलेंट रेड के साथ ब्लूइश ब्लैक और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लूइश ब्लैक कलर ऑप्शन्स देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े – मात्र 5,603 रुपये में अपने नाम करे Yamaha की धांसू स्पोर्ट बाइक, इस शानदार ऑफर को हाथ से ना जाने दे,
New Maruti Fronx SUV के संभावित फीचर्स
इस New Maruti Fronx SUV में कंपनी हिल होल्ड असिस्ट, जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी ब्रेक असिस्ट और आइसोफिक्स जैसे कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध करा सकती है। वहीं इसमें 9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, कंट्रोलिंग फीचर्स के साथ 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, चौकोर एयर वेंट्स, वायरलेस चार्जर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
New Maruti Fronx SUV के इंजन की डिटेल्स
कंपनी अपनी इस New Maruti Fronx SUV में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दे सकती है। इस इंजन की क्षमता 89 बीएचपी की पावर के साथ ही 113 Nm मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है। Maruti Fronx SUV में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी कंपनी उपलब्ध करा सकती है।
यह भी पढ़े – मार्किट में ग़दर मचाने आ गई Maruti की नई 7 Seater XL7, धांसू लुक और दमदार इंजन के साथ कीमत सिर्फ 10 लाख,
New Maruti Fronx SUV के दूसरे इंजन की बात करें तो यह इंजन 99 बीएचपी की पावर और 147 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। Maruti Fronx suv के इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन सपोर्ट भी कंपनी उपलब्ध करा सकती है।