New Maruti Baleno: जब भी कोई नई कार खरीदता है तो उसे रोड टैक्स भरने की जरूरत होती है। लेकिन अगर कोई पुरानी कार खरीदता है तो उसे कोई रोड टैक्स नहीं भरना पड़ता है। क्योंकि किसी भी नई कार को खरीदते समय ही रजिस्ट्रेशन के दौरान रोड टैक्स देना होता है।
यह भी पढ़े – अब पशु खरीदना बेचना हुआ एक दम ही आसान मोबाइल से तुरंत खरीदे और तुरंत ही बेचे
इस रिपोर्ट में हम आपको मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो New Maruti Baleno के बारे में बताएंगे। जिसके पुराने मॉडल को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। आपको बता दें की मार्केट में इस कार की कीमत लगभग 9 लाख रुपये है। लेकिन इसका पुराना मॉडल बहुत ही कम कीमत पर बेचा जा रहा है। इस रिपोर्ट में हम आपको इसके कुछ पुराने मॉडल्स के बारे में जानकारी देंगे।
New Maruti Baleno का ब्लैक कलर का मोडल कर रहा लोगो आकर्षित,
पहला डील New Maruti Baleno 1.2 DELTA पर मिल रहा है। इसके 2016 मॉडल की बिक्री मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर हो रही है। इस डीजल इंजन वाली कार को 1,21,684 किलोमीटर की रेंज तक चलाया गया है। फर्स्ट ओनर यह कार नवी मुंबई में 5 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
दूसरा डील New Maruti Baleno 1.2 ZETA पर मिल रहा है। इसके 2018 मॉडल की बिक्री मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर हो रही है। इस डीजल इंजन वाली कार को 72,860 किलोमीटर की रेंज तक चलाया गया है। फर्स्ट ओनर यह कार रांची में 5.15 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़े – Bagh Ka Video – पिंजरे के अंदर से शख्स का हाथ चबा गया बाघ, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने
तीसरा डील New Maruti Baleno 1.2 ZETA पर मिल रहा है। इसके 2017 मॉडल की बिक्री मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर हो रही है। इस डीजल इंजन वाली कार को 1,05,262 किलोमीटर की रेंज तक चलाया गया है। फर्स्ट ओनर यह कार हैदराबाद में 5.20 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
चौथा डील New Maruti Baleno 1.2 ALPHA पर मिल रहा है। इसके 2016 मॉडल की बिक्री मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर हो रही है। इस डीजल इंजन वाली कार को 96,529 किलोमीटर की रेंज तक चलाया गया है। फर्स्ट ओनर यह कार लखनऊ में 5.20 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।