Mahindra की ये नई धाकड़ बुलेट बजा देगी Royal Enfield का बेंड, इस दिन होने जा रही है लांच,

By
Last updated:
Follow Us

New Mahindra BSA Bullet : बीएसए एक ब्रिटिश कंपनी है जो काफी बेहतरीन बाइक बनाती थी। इसके कई फेमस मॉडल आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इन बाइक्स को काफी पसंद किया जाता था। उनके हल्के वजन हैंड गियर और लैंप लाइट्स की वजह से यह सैनिकों के लिए काफी उपयोगी थे।

यह भी पढ़े – क्यूट सी दिखने वाली ये Electric Scooter, देती है गजब की रेंज, कीमत वस इतनी?

इनकी बाइक्स जबरदस्त माइलेज और स्पीड मुहैया कराते थे इसीलिए सैनिकों के बीच काफी पॉपुलर होने लगी। युद्ध समाप्त होने के बाद बीएसए मोटरसाइकिल लोगो के बीच आई और एक विशेष स्थान हासिल किया। भारत में अधिकांश बीएसए बाइक शुरू में ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा लाई गई थी। हालांकि इंपोर्टेड बाइक्स की संख्या काफी कम थी।

New Mahindra BSA Bullet इस दिन होने जा रही है लांच,

अब यह कंपनी एंट्री लेवल बाइक्स बनाकर भारत में फिर से अपना एक मार्केट स्थापित करना चाहती है उनका सीधा मुकाबला यहां पर रॉयल इनफील्ड से होने वाला है बीएसए अपनी पहली गोल्ड स्टार मोटरसाइकिल के साथ भारत में एंट्री लेगी जिसमें 650 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर फोर वाल्व वाला है। इस बाइक का कर्व वेट 213 किलोग्राम का है और यह 44 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। यह बाइक चलने में काफी स्मूथ होने वाली है। इसमें एबीएस के साथ सिमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टेलीस्कोपिक फॉक्स दिया जाएगा।

यह भी पढ़े – Korean Ladki Ka Video: कोरियन लड़की के साथ एक युवक ने की गंदी हरकत, मामला हुआ दर्ज, देखें वायरल वीडियो,

आपको बता दें कि बीएसए को महिंद्रा ग्रुप में खरीद लिया है। इसके बाद इसके बाइक की बिक्री यूरोपीय देशों में काफी अच्छी हो रही है। महिंद्रा के कारण ही अब यह कंपनी चाह रही है कि भारत में इसे एंट्री मिले। लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 3.5 लख रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा

Leave a Comment