New Liquor Policy – नई शराब नीति लागू जिले के सभी अहाते बंद

By
On:
Follow Us

New Liquor Policyबैतूल मध्यप्रदेश सरकार ने बनाई नई शराब नीति आज से लागू हो गई है। शराब पीने वालों के लिए आज से अहाते की सुविधा की बंद हो गई है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी शराब पीने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब नीति में बदलाव की मांग उठाई थी जिसको लेकर शिवराज सरकार ने शराब नीति में कई परिवर्तन किए जिसमें अहाते बंद करने का प्रमुख निर्णय था। जिले में 19 गु्रप की 64 शराब दुकान हैं। इन दुकानों के साथ चलने वाले सभी अहाते बंद हो गए हैं।

यह किए शराब नीति में बदलाव | New Liquor Policy

नई शराब नीति के तहत आज से कुछ बदलाव हुए हैं। अहाते के अलावा जो दूसरा बड़ा बदलाव है वह शराब पीकर वाहन चलाने का है। पहले शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाती थी। सरकार ने इसमें भी बदलाव किया है। जो भी शराब पीकर वाहन चलाएगा और पकड़े जाने पर उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

इसके अलावा धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, गर्ल्स हॉस्टल आदि से शराब दुकान की दूरी 50 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर कर दी गई है। इस बदलाव में रेस्टारेंट, होटल में भी शराब पीना प्रतिबंधित किया गया है। अगर नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संचालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

6 नए ठेकेदार आए मैदान में | New Liquor Policy

जिले के 19 शराब गु्रप में 64 दुकानें शामिल हैं। शराब दुकानें महंगे ठेके पर जाने के कारण पिछले साल कुछ ठेकेदारों को नुकसान उठाना पड़ा यही कारण है कि 19 गु्रप में 13 ठेकेदार तो पुराने ही हैं लेकिन 6 गु्रप में नए ठेकेदार आ गए हैं। प्रभात पट्टन गु्रप में राजेंद्र शिवहरे, पंखा गु्रप में जितेंद्र सिंह परिहार, शाहपुर गु्रप में मनीष जाट, बगडोना गु्रप में विनय गुप्ता, कोठीबाजार गु्रप रुद्रदेव सुरा कंपनी और मासोद गु्रप में रोहित शर्मा नए ठेकेदार हैं जिन्होंने आज से कार्य शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि कुछ गु्रप में टैंडर नहीं आए थे जिसके कारण सरकार ने आपसेट प्राइज से 14 प्रतिशत राशि कम कर दी थी। कुछ गु्रप 14 प्रतिशत कम पर गए तो वहीं कुछ गु्रप को महंगा ठेका लेना पड़ा।

1 thought on “New Liquor Policy – नई शराब नीति लागू जिले के सभी अहाते बंद”

Leave a Comment