नए जमाने का नया जुगाड़! नल में ताला लगाकर पानी पर लगाया नियंत्रण, वीडियो देख उड़ जायेगे होश

By
On:
Follow Us

नए जमाने का नया जुगाड़! नल में ताला लगाकर पानी पर लगाया नियंत्रण, वीडियो देख उड़ जायेगे होश, इस दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. जरूरत पड़ने पर ज़्यादातर लोग अपना दिमाग लगा लेते हैं और कमाल की जुगाड़ से काम निकाल लेते हैं. वहीं, कुछ लोग हर चीज़ में जुगाड़ करने के शौकीन होते हैं. वो ऐसे-ऐसे कारनामे कर जाते हैं कि देखने वालों का दिमाग हिल जाता है.

ये भी पढ़े- बस स्टैंड पर खड़ी लड़की को इम्प्रेस करने चला था शख्स! कुछ देर बाद हो गया Moye-Moye…देखे वीडियो

आजकल भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप सोचने लगेंगे कि इसे सराहा जाए या अनदेखा कर दिया जाए. तो चलिए, जानते हैं इस अनोखे जुगाड़ के बारे में.

नल में ताला! ये कैसा जुगाड़?

आप सभी के घरों में पानी का नल लगा होगा. उसके साथ में एक लॉक भी लगा होगा जो पानी का बहाव रोकता है. ये लॉक आपने ज़रूर मेन पाइप में लगाया होगा. लेकिन ये शख्स आपसे दो कदम आगे निकल गया है. इसने सीधे नल पर ही चाबी वाला ताला लगा दिया है. मतलब, अब जब भी किसी को पानी लेना होगा, तो पहले उसे चाबी लगाकर नल खोलना होगा और फिर पानी लेने के बाद चाबी निकालकर नल बंद करना होगा.

ये भी पढ़े- Dolly चायवाले के बाद फेमस हुआ ‘पप्पू चायवाला’! चाय बनाने की यूनिक स्टाइल देख आप भी हो जाओगे फैन

देखे वीडियो-

वीडियो देखकर लोग हुए हैरान

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @trollgramofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक 84 हज़ार से ज़्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – “अरे भाई! ये भी कोई बात हुई?” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया – “वाह! ये क्या चीज़ है.” कई यूजर्स ने तो अलग-अलग तरह के इमोजी शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी है.

1 thought on “नए जमाने का नया जुगाड़! नल में ताला लगाकर पानी पर लगाया नियंत्रण, वीडियो देख उड़ जायेगे होश”

Comments are closed.