Search E-Paper WhatsApp

अब भारत के सड़को पर भी दौड़ेगी New Indie Electric Scooter ने ली एंट्री, स्मार्ट फीचर्स और जबरदस्त लुक ने जीता लोगो का दिल,

By
On:

New Indie Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद किया जा रहा है। इसी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी अपने New Indie Electric Scooter बाजार में उतार रही हैं। वहीं कई स्टॉर्टअप भी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतार रहे हैं। इसमें पहले से ही Ather, Ola सहित कई नए स्टार्ट-अप्स पहले से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना हाथ आजमा रहे हैं। अब इन्हीं को टक्कर देने के लिए और नया स्टार्टअप एंट्री लेने जा रहा है।

बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप River ने New Indie Electric Scooter लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.25 लाख रुपये की शुरूआती के साथ उतारा गया है। इस New Indie Electric Scooter की बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू होगी। हालांकि पहले डिलीवरी बेंगलुरु में शुरू होगी और इसके बाद अगले साल तक 50 शहरों में बेचा जाएगा।

यह भी पढ़े – लड़को के दिलो की धड़कन Hero Splendor Plus, तुरंत ख़रीदे मात्र 13,000 रुपए में, ये कोई मज़ाक नहीं हकीकत है,

वहीं आपको बता दें कि River ने Indie को स्कूटर्स का SUV कहा जा रहा है। यह 3 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।, जिसमें स्प्रिंग येलो, समर रेड और मॉनसून ब्लू शामिल हैं।

New Indie Electric Scooter के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें सेफगार्ड्स के साथ-साथ ई-स्कूटर में 40 लीटर तक के लॉक-एन-लोड पैनियर्स और 25 लीटर तक का टॉप-बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्लीक टेल लाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स सभी एलईडी हैं। वहीं River में क्लिप-ऑन हैंडलबार भी दिए गए हैं।

New Indie Electric Scooter में फ्रंट-सेट फुटपेग भी दिया है, जिससे फ्लोरबोर्ड का अधिकतम इस्तेमाल सुनिश्चित होता है। इसके आलावा अन्य फीचर्स में 14″ अलॉय व्हील, 240mm और 200mm डिस्क (फ्रंट/रियर), ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर, फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलता है। वहीं Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर सीबीएस सिस्टम और 165 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है।

यह भी पढ़े – Flipkart का धमाके दार होली ऑफर, 33 हजार की Smart TV घर लाये मात्र 6,999 रुपये में, ऐसे करें ओर्डेर,

कंपनी Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 kWh बैटरी पैक दिया है। इसी के साथ एक स्टैंडर्ड चार्जर उपलब्ध कराया गया है। इस चार्जर से बैटरी 5 घंटे में 0-80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इसमें 6.7 kW की मिड-माउंटेड मोटर लगाई गई है, जो 26 Nm तक की पीक पावर देती है। Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। वैसे इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।

New Indie Electric Scooter देगा इन स्कूटर को देगा टक्कर

इस New Indie Electric Scooter में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें ईको, राइड और रश मोड शामिल हैं। स्कूटर को चलाने वाला स्विचगियर की मदद से इन मोड्स को स्विच कर सकेगा, जो डिजिटल एलसीडी डैशबोर्ड में दिखाई देगा। बता दें कि River Indie EV की 18 डिग्री तक, Ola S1 Pro की 15 डिग्री से ज्यादा और एथर 450X की 20 डिग्री से कम की ग्रेडेबिलिटी है।

अब भारत के सड़को पर भी दौड़ेगी New Indie Electric Scooter ने ली एंट्री, स्मार्ट फीचर्स और जबरदस्त लुक ने जीता लोगो का दिल,

वैसे देखा जाए तो River ने फ्रंट एप्रन में 12 लीटर स्टोरेज और बड़े पैमाने पर 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज लाइट और यूएसबी पोर्ट के साथ की पेश की है। इसके आलावा पहियों के लिए 90-डिग्री वाल्व स्टेम, हैंडलबार पर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और इसकी सीट में इंटीग्रेटेड एक मजबूत हुक दिया है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News