New Hyundai Verna 2023 गाड़ी भारत में 21 मार्च को लॉन्च होगी, जिसकी बुकिंग टोकन फीस 15,000 रुपये होगी. इस कार में जो मुख्य फीचर्स मिलने वाले हैं अब वह धीरे-धीरे रिवील हो रहे हैं, जिनमें अच्छी सेफ्टी टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स और इंटीरियर में लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े – Gold Price Today: सोने के भाव सुनकर आप भी नाच उठोगे, एक बार फिर दाम हुए कम,
New Hyundai Verna एलांट्रा वाला डिजाइन लैंग्वेज
इस Verna 2023 गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन का जो क्यूज लिया गया है वह ग्लोबली बिकने वाली Hyundai Elantra गाड़ी से लिया है, और आपको इस गाड़ी के फ्रंट में पैरामेट्रिक डिजाइन लैंग्वेज दिया गया है गाड़ी के ग्रिल में।
New Hyundai Verna एलांट्रा वाला डिजाइन लैंग्वेज
इस Verna 2023 गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन का जो क्यूज लिया गया है वह ग्लोबली बिकने वाली Hyundai Elantra गाड़ी से लिया है, और आपको इस गाड़ी के फ्रंट में पैरामेट्रिक डिजाइन लैंग्वेज दिया गया है गाड़ी के ग्रिल में।
इंटीरियर के लग्जरियस फीचर
आपको इस Verna 2023 के इंटीरियर में जो मुख्य फीचर मिलने वाले हैं जो मेन हाईलाइट होंगे उसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और हीटेड सीट्स जैसे फीचर है, और साथ ही में स्विचेबल टाइप इन्फोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल इंटरफेस जैसे फीचर्स इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से ऑफर किए जाएंगे।
एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर
360 डिग्री कैमरा, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, रियर एसी वेंट्स, सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से दिए जाएंगेऔर आपको बॉस कंपनी के प्रीमियम साउंड सिस्टम 8 स्पीकर के साथ इस गाड़ी के इंटीरियर में दिए जाएंगे।