हुंडई वेन्यू और वेन्यू N लाइन नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च हो चुकी है। जिसकी शुरुआती कीमत 10.33 लाख रुपये है।
Automobile News: हुंडई ने Venue और Venue N लाइन में बड़ा अपडेट किया है। नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ नई Hyundai Venue भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे ADAS टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली सबसे सस्ती SUV बताया जा रहा है। कंपनी ने कार में 1.0 लीटर ट्यूर्बो GDI पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ और SmartSense टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा है। कार के डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है।
ट्रिम और कीमत

हुंडई वेन्यू के चार वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत भी अलग-अलग है। S(O) 1.0T MT की कीमत 10.33 लाख रुपये है। SX(O) 1.0T MT की कीमत 12.44 रुपये, SX(O) 1.0T DCT की कीमत 13.19 लाख रुपये और S(O) 1.0T DCT की 13.23 लाख रुपये है। वहीं वेन्यू एन लाइन के भी चार ट्रिम मिलते हैं। टॉप मॉडल की कीमत 13.75 लाख रुपये है।
हुंडई वेन्यू के तीन इंजन ऑप्शन
Venue के तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल के साथ , 1.5 लीटर इंजन डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल के साथ और 1.0 लीटर ट्यूर्बो पेट्रोल इंजन 6-सपद मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक के साथ मिलता है।
टॉप वेरिएन्ट में मिलते हैं खास फीचर्स
वेन्यू SX(O) ट्रिम में ADAS टेक्नोलॉजी में 1.0 लीटर ट्यूर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। वहीं वेन्यू एन लाइन N6 और N8 में यह सुविधा मिलती है। बता दें कि यह कंपनी का चौथा मॉडल है, जिसमें ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। इससे पहले यह सुवधा Ioniq 5, Verna और Tucson में मिलता है।
यह भी पढ़े : Maruti Car Discount – Alto समेत इन Cars पर बम्पर Discount
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.