मार्केट में धूम मचाने आ रही है नई Hyundai Electric Creta, ये होंगे धसू फीचर्स,

New Hyundai Electric Creta: इंडियन इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है। कई नए कार निर्माता कंपनी भी इस सेगमेंट में अपना कारनामा दिखा रहे हैं। वही पुराने प्लेयर्स अपनी एसयूवी के साथ इस सेगमेंट को मजबूत कर चुके हैं। अब साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई भी अपनी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। यह क्रेटा इलेक्ट्रिक Hyundai Electric Creta हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार सपोर्ट किया गया था। खबरों में Hyundai Electric Creta के लांच होने की बात काफी तेजी से फैल रही है।

यह भी पढ़े – Upcoming 7 Seater MPVs: Innova और Ertiga से धसू होगी ने ये 3 नई 7 सीटर कारे,

आपको बता दें कि ह्युंडई अपनी दो इलेक्ट्रिक कार ioniq 5 और Kona को पहले से ही बाजार में बेच रही है। यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। अभी बिक रही Hyundai Electric Creta मॉडल को मार्च 2020 में लांच किया गया था। तब से ही इस सेगमेंट में धूम मचा रखी है। ICE मॉडल के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक अवतार के साथ भी कारनामा कर सकती है। इसे 2025 तक भारत समेत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लांच किया जाएगा। यह लैक्ट्रिक्स यूवी बिल्कुल ही क्रेटा की तरह लगती है हालांकि इसके आगे और पीछे की बंपर में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। टेस्टिंग मॉडल में दिलचस्प बात यह थी कि इसे कवर नहीं किया गया था इसलिए इसे अच्छे से कैप्चर किया गया है।

New Hyundai Electric Creta Price and Performance

फिलहाल भारतीय बाजार में बिक रही हुंडई कोना में 39.2 किलोवाट आवर की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है। यह सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इस रेंज के साथ यह एसयूवी भारतीय बाजार में लोगों को पसंद आ रही है। हालांकि इसकी बिक्री कंपनी के मन मुताबिक नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि क्रेटा नाम के साथ एक इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने का प्लान किया जा रहा है।

यह भी पढ़े – Automatic Car खरीदने से पहले जान ले इसके फायदे और नुकसान, जानें इन कारों की पूरी डिटेल

टेस्टिंग मॉडल में चार्जिंग पोर्ट को नहीं देखा गया है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार चार्जिंग पोर्ट को बोनट के अंदर दिया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत ₹20 लाख हो सकती है। इस कीमत पर आने वाली यह Electric SUV Tata Nexon EV Max और Mahindra XUV400 से भिड़ेगी।

Leave a Comment