Honda Elevate SUV: जुलाई में होंडा ने अपनी नई एसयूवी होंडा एलिवेट का ग्लोबल डेब्यू किया था और तभी से इसके भारतीय वाहन बाजार में लॉन्च होने का इंतजार लोग करने लगे थे। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी इस एसयूवी को 4 सितंबर के दिन भारतीय वाहन बाजार में लॉन्च करने जा रही है।
यह भी पढ़े – Car खरीदने से पहले जानें Petrol और Diesel कारों के 5 बड़े अंतर,
इसकी कीमत का खुलासा भी उसी दिन किया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर पहुँचाना भी शुरू कर दिया है। बाजार में लॉन्च होने के बाद यह किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा जैसे एसयूवी को टक्कर देगी।
Honda Elevate का इंजन और पावरट्रेन
होंडा एलिवेट को कंपनी ने काफी आकर्षक लुक दिया है। वहीं इसमें दो इंजन का विकल्प उपलब्ध कराया है। इसमें आपको पहले इंजन ऑप्शन के तौर पर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसके साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक का विकल्प देती है। रिपोर्ट्स की माने तो इसके हाइब्रिड वर्जन को बाजार में नहीं लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़े – Safe Driving Tips: गाड़ी चलाते समय इन 5 बातो का जरूर दे ध्यान, बरना हो सकती है दुर्घटना,
इस एसयूवी का माइलेज ट्रांसमिशन के हिसाब से अलग-अलग है। मैनुअल ट्रांसमिशन पर इस एसयूवी में आपको 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर, तो सीवीटी पर 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इस एसयूवी की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊँचाई 1,650 मिमी कंपनी ने रखी है। इसका ग्राउंड क्लेरेंस 2020 एमएम है।
Honda Elevate का इंजन और कीमत
इस एसयूवी में आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके कीमत को लेकर अभी तक तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये के आसपास रह सकती है। कंपनी को अपनी इस एसयूवी से काफी उम्मीदें हैं और अब बस इसके लॉन्च होने का इंतजार है।