Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Honda ने लांच की स्टाइलिश और पॉवरफुल इंजन वाली नई CB 350RS बाइक, जानिए पूरी डिटेल्स,

By
On:

New Honda CB 350RS Bike: भारतीय टू व्हीलर बाजार में क्रूजर बाइक्स को अपने आकर्षक डिज़ाइन और पॉवरफुल इंजन के लिए पसंद किया जाता है। एडवेंचर राइड हो या लंबी यात्रा पर जाना हो, आज के युवा क्रूजर सेगमेंट बाइक को काफी खरीद रहे हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको क्रूजर बाइक सेगमेंट में मौजूद होंडा CB 350RS बाइक के बारे में बताएंगे। इस बाइक का क्लासिक डिज़ाइन काफी आकर्षक लगता है।

यह भी पढ़े – Maxus Mifa 7 Seater Electric Car: इस कार का माइलेज और लक्ज़री लुक देख हुए हैरान, कीमत भी वस इतनी,

इस बाइक के बेस मॉडल की देश के मार्किट में एक्सशोरूम कीमत 2,14,856 रुपये से शुरू होती है और ऑन रोड 2,38,167 रुपये पर पहुँच जाती है। इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास 2.38 लाख रुपये की बजट होनी चाहिए। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है। तो आप इसे आकर्षक फाइनेंस प्लान में खरीद सकते हैं। जिसमें आपको बहुत ही कम मशिक किस्त में यह बाइक मिल जाएगी।

Honda CB 350RSके फाइनेंस प्लान की डिटेल्स

होंडा CB 350RS बाइक को खरीदने के लिए बैंक से 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 2,13,167 रुपये का लोन मिल जाता है। उसके बाद कंपनी को 25 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट के रूप में देना होता है। होंडा CB 350RS बाइक पर बैंक से आपको 3 वर्ष यानी 36 महीनों के लिए लोन मिलता है। जिसे आप हर महीनें 6,485 रुपये की मशिक किस्त पर जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Sone Ka Taza Bhav: सोने के गिरावट देख खुशी से झूम उठे ग्राहक, 10 ग्राम सोने का रेट मात्र 35354 रुपये,

Honda CB 350RS के स्पेसिफिकेशन्स

इस बाइक में 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जो 21.07 bhp की अधिकतम पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसमें 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Honda ने लांच की स्टाइलिश और पॉवरफुल इंजन वाली नई CB 350RS बाइक, जानिए पूरी डिटेल्स,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News