Hero Splendor Plus Xtec को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। वहीं जो लोग Hero Splendor खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह खबर बहुत ही खास है। दरअसल हीरो ने अपनी Hero Splendor Plus Xtec पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। आप इस बाइक को सस्ते दाम में घर ला सकते हैं। सीधे-सीधे कहें तो इस बाइक को 4999 रुपये में घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़े – Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन जल्द आ रहा है, इसके धाकड़ फीचर्स मचयगे धूम,
बता दें कि इस बाइक की कीमत 75, 446 की कीमत रुपये (एक्सरूम दिल्ली) है। पर आपको पूरे पैसे एक साथ नहीं देने होंगे। कंपनी ने जबरजस्त फाइनेंस प्लान निकाला है, जिसमें आपको सिर्फ 4999 रुपये डाउनपेमेंट देनी होगी और बाकी की रकम किस्त के रूप में चुकानी होगी।
Hero Splendor Plus Xtec Finance Plan
बता दें कि फाइनेंस प्लान के तहत इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 85,394 रुपये का लोन लेना होगा। बाइक के लिए आपको सिर्फ 4, 999 रुपये डाउनपेमेंट करनी होगी। बाकी की रकम को चुकाने के लिए 2, 000 रुपये की मासिक किस्त (EMI) देनी होगी।
लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल यानी 36 महीने का समय दिया जाएगा। इसी के साथ लोन पर 9.7 फीसदी सालाना ब्याज दर से ब्याज देना होगा।

यह भी पढ़े – Gold Price Today: गोल्ड खरीदने का आया सही समय, एक तोला का दाम सुन नाच उठेंगे आप,
Hero Splendor Plus Xtec का इंजन
कंपनी ने इसमें 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। यह इंजन 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है, जो एडवांस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आती है।
सस्पेंशन के तौर पर इसमें टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर और पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ स्विंगआर्म दिया गया है।

यह भी पढ़े – Top New Hyundai Verna: 10.90 लाख के अंदर लांच हुए Verna के ये मॉडल्स, मिल रहे ये धाकड़ फीचर्स,
Hero Splendor Plus Xtec Features
फीचर्स के तौर ओर इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर, फुली डिजिटल डिस्प्ले और इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसी के साथ LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL), फंकी बॉडी ग्राफिक्स के साथ चार नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।

Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.com/en-IN/register?ref=UM6SMJM3