Hero Hf Deluxe Offer – कम कीमत पर Hero की ये बाइक खरीदने का सुनेहरा मौका, जाने डिटेल्स,
Hero Hf Deluxe Offer – कम कीमत पर Hero की ये बाइक खरीदने का सुनेहरा मौका, जाने डिटेल्स, देश के बाइक सेगमेंट में अगर कोई कंपनी की जबरदस्त बाइकें हैं। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के पोर्टफोलियो में जबरदस्त कार जैसे फीचर्स वाली बाइक शामिल हो गई है। कंपनी ने समय के साथ-साथ अपने बाइक को काफी अपडेट किया है। हीरो मोटोकॉर्प की शहरों से लेकर गांव में राज करने वाली हीरो एचएफ डीलक्स बाइक है। कंपनी की एक ऐसी किफायती बाइक है जो हर कोई खरीदने के लिए उत्साहित रहता है।
ये भी पढ़े – Yamaha MT 15 V2 बाइक के खतरनाक लुक पर फिदा हुए लोग, दमदार फीचर्स के साथ देखे कीमत,
अगर आप का बजट कम है और कोई हीरो बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो आपके यहां पर जबरदस्त खासियत वाली हीरो एचएफ डीलक्स कीमत, फाइनेंस प्लान, फीचर्स, माइलेज इंजन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप पढ़कर तुरंत शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं। जब से कंपनी ने नए विजन से काम करना शुरु किया हैं, तो हीरो मोटोकॉर्प के पास में कार जैसे फीचर्स वाली बाइक हो गई है। यहां पर कंपनी की Hero Hf Deluxe 2024 की एक खास बाइक को गई है। जिसे खरीदने के लिए गजब का फाइनेंस प्लान मिल रहा है।
Hero Hf Deluxe की कीमत
हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 66,408 रुपये (एक्स शोरूम) है, हालांकि बाइक की कीमत ऑन रोड होने के बाद 77,678 रुपये हो जाती है। जिससे आप यहां पर बाइक की कीमत के बारे चौकिए मत क्योंकि आप को जबरदस्त फाइनेंस प्लान मिल रहा है।
Hero Hf Deluxe का फाइनेंस प्लान
ये भी पढ़े – 43% की तगड़े डिस्काउंट पर न्यू Samsung Galaxy F14, आज ही उठाये इस सुनेहरे का लाभ,
अगर आप के पास 77 हजार रुपये नहीं हैं, तो परेशान ना हो क्योंकि फाइनेंस प्लान के तहत यहां पर इस बाइक को आप महज 15 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं। ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 15 हजार रुपये हैं तो इस आधार पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 56,458 रुपये का लोन मिल सकता है। जिससे बैंक या कोई फाइनेंस कंपनी से लोन पर मिलने के बाद आपको 15 हजार रुपये Hero HF Deluxe की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने अगले 3 तीन साल तक हर महीने 1,769 रुपये की मंथली ईएमआई आएगी।
Hero Hf Deluxe 2024 के फीचर्स
मार्केट में सबसे सस्ती Hero Hf Deluxe बाइक है, जिसमें ऑटोमेटिक सेंसर से लैस रिमोड कंट्रोल होने वाली इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा हैं कि एचएफ डीलक्स एक लीटर पेट्रोल पर 83 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।