New District In MP – भोपाल – मध्यप्रदेश में अब 55 जिले होंगे। राज्य शासन ने पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में इसके पूर्व रीवा क्षेत्र के मऊगंज को 53 वां जिला बनाया था।
गौरतलब है कि बैतूल जिले के मुलताई को भी जिला बनाए जाने के लिए स्थानीय स्तर पर कई बार ज्ञापन, मांग पत्र, धरना, प्रदर्शन सहित आमरण अनशन भी होते रहे हैं लेकिन राज्य स्तर पर मुलताई की आवाज ताकत से कभी बुलंद नहीं हो सकी। यही वजह है कि पड़ोसी तहसील पांढुर्ना को जिला बना दिया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- MP Kharif Crop – खरीफ फसल के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ा दी गई तारीख
मध्यप्रदेश केबीनेट की हुई बैठक में पांढुर्णा को भी नवीन जिला बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ एवं तत्काल अधिकृत नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है।
मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग के अपर सचिव के हस्ताक्षर के जारी इस आदेश में यह उल्लेखित है कि मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 (क्रमांक 20 सन् 1959) की धारा 13 की उपधारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार एतद द्वारा इस आदेश के राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से नवीन जिला पांढुर्णा (मुख्यालय पांढुर्णा) का गठन करती है।
जिसमें पांढुर्णा तहसील के समस्त 74 हल्के तथा सौसर तहसील के समस्त 63 हल्के समाविष्ट होंगे। पांढुर्णा जिले के गठन उपरांत छिंदवाड़ा जिले में शेष 12 तहसीलें क्रमश: अमरवाड़ा, उमरेड, चांद, चौरई, छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा नगर, जुन्नारदेव, तामिया, परासिया, बिछुवा, मोहखेड़ एवं हरई के समस्त 686 हल्के शेष रहेंगे।
- ये खबर भी पढ़िए :- Jawa Yezdi Roadster – ये दो दमदार बाइक मार्केट में उड़ाएंगी गर्दा