Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

New BOLERO ने किया Thar को फेल, एक नए लुक और दमदार माईलेज के साथ लांच, जानिए क्या होगी कीमत

By
On:

New BOLERO Launched: दोस्तों इस समय लोग महिंद्रा की गाडियों को काफी ज्यादा पसंद करते है ऐसे में अब इस कम्पनी को पसंद करने वाले लोगो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. महिंद्रा ने हाल ही में बोलेरो को अपडेट किया है. इसके बाद बोलेरो का नया लुक की एक फोटो तेजी से वायरल होने लगी है. जिसे देखकर लोग कहने लगे है कि New BOLERO ने तो थार को भी फेल कर दिया है. महिंद्रा जल्द ही इस नई बोलेरो को मार्किट में उतार सकती है. फिलहाल इस नई SUV की टेस्टिंग साऊथ अफिक्रा की सडको पर की जा रही है. साऊथ अफ्रीका की सडको पर बोलेरो दौडती हुई नजर आ रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई बोलेरो में अभी फेसलिफ्ट में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किये जाने वाले है जबकि कार पुरानी वाली ही होगी बस इसमें थोडा बहुत अपडेट किया जा रहा है. हालांकि अपडेट होने के बाद नई बोलेरो 2 रंगो के एक्सटीरियर के साथ आने वाली है.

यह भी पढ़े – Royal Enfield का राज खत्म करने आई यह 1.49 लाख की दमदार बाइक,

नई बोलेरो आपको जून के एंड तक देखने को मिलने वाली है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग को लेकर कम्पनी ने अभी तक कोई बात नही की है. इसमें लैप का डिजाइन आपको पहले वाला ही मिलने वाला है. जबकि इसके अंदर जरुर बदलाव किये जा रहे है. जिसमे मोडिफाइड डेशबोर्ड और अपहोल्सट्री देखने को मिलेगी.

क्या क्या फीचर मिलेंगे New BOLERO में?

इसके अलावा New BOLERO में ABS, EBD, पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसी चीजे भी बदली जाएगी. अगर बात करे वर्तमान समय की बोलेरो की जिसका प्रयोग आप लोग करने वाले है उसमे 1.5 लीटर इंजन होने की सम्भावना बताई जा रही है जोकि 75 BHP और 210 NM का उच्च टार्क पैदा करता है.

इस इंजन के लिए 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. ये बोलेरो 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर में चलने वाली है. इसमें 3 सिलेंडर होने के बावजूद ये कार की गति को और ज्यादा तेज कर सकता है. बोलेरो के आलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो को भी अपडेट करने पर काम कर रही है. जल्द ही स्कॉर्पियो का अपडेट भी आपको देखने को मिलने वाला है

New BOLERO ने किया Thar को फेल, एक नए लुक और दमदार माईलेज के साथ लांच, जानिए क्या होगी कीमत

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “New BOLERO ने किया Thar को फेल, एक नए लुक और दमदार माईलेज के साथ लांच, जानिए क्या होगी कीमत”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News