New Bajaj Platina – भारत में कई ऐसी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां है जो एक से एक गाड़ियां लॉन्च करते रहती है। लेकिन आज भी मध्यम वर्गीय परिवार हाई माइलेज वाली गाड़ियों की ओर ही अपना रुख मोड़ता है।
अब उसमे तो सिर्फ चुंनिंदा कंपनियां है जो ऊँचे माइलेज वाली गाड़ियां बनाती है जिसमे से पहली है बजाज जिसकी प्लेटिना को लोग भारतीय बाजार में माइलेज का बादशाह कहा जाता है क्यूंकि ये गाड़ी एक लीटर इ 80kmpl का माइलेज देती है। अब ऐसे में बजाज कंपनी ने अपनी इस सबसे दमदार माइलेज वाली गाड़ी को नए वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
इतने कलर ऑप्शन और शानदार माइलेज | New Bajaj Platina
Bajaj Palatina 110 बहुत पहले से ही माइलेज बाइक के तौर पर जानी जाती है। आने वाली अपडेटेड Bajaj Palatina 80 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज देने मे सक्षम है। वही ग्राहको को यह बाइक अब 4 कलर ऑप्शन मे खरीदारी को उपलब्ध होगी। जिसमें कॉकटेल वाइन रेड, सैफायर ब्लू कलर, ईबोनी ब्लैक और ग्लास प्यूटर ग्रे शामिल हैं।
नए वर्जन में मिलेंगे शानदार फीचर्स | New Bajaj Platina
बाइक के फीचर्स के साथ साथ लुक को भी काफी ज्यादा अपडेट किया गया है। इसके अलावा इस बार फ्रंट मे सिंगल चैनल ABS और रियर मे ड्रम ब्रेक मिलता है। साथ ही एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, स्टाइलिश मिरर और 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक शामिल हैं। वही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और कई सारे इंडिकेटर्स शामिल हैं।
मिलेगा दमदार इंजन | New Bajaj Platina
आने वाली Bajaj Palatina 110 मे 115cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 8.44PS की पावर के साथ 9.81Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही ट्रांसमीशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/zh-CN/register?ref=VDVEQ78S