Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

1.35 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च हुई न्यू Bajaj Chetak स्कूटर, जानिए क्या है खुबिया,

By
On:

1.35 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च हुई न्यू Bajaj Chetak स्कूटर, जानिए क्या है खुबिया,

Bajaj Chetak Scooter – बजाज ऑटो ने 2024 चेतक प्रीमियम और अर्बन वेरीएंट को लॉन्च कर अपने इलेक्ट्रिक टू-वीलर पोर्टफ़ोलियो को अपडेट किया है। चेतक प्रीमियम की क़ीमत 1,15,001 रुपए है, वहीं अर्बन वेरीएंट 1,35,463 रुपए की क़ीमत पर मिल रहा है। इन दोनों स्कूटर्स में ज़्यादा फ़ीचर्स के लिए नया टेकपैक पैकेज ऑफ़र किया जा रहा है।

ये भी पढ़े – अब मात्र 20,000 रुपये में अपने नाम करे नई Hero Splendor Plus XTEC, ऑफर ने मचाई धूम,

जानिए Bajaj Chetak में क्या खास?

प्रीमियम वेरीएंट में नया पांच-इंच का टीएफ़टी स्क्रीन जोड़ा गया है। साथ ही, इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड बढ़कर 73 किमी प्रति घंटे तक हो गई है, वहीं नया 3.2kWh बैटरी पैक 127 किमी की रेंज देता है, जो पहले से ज़्यादा है। बजाज प्रीमियम ट्रिम के साथ 800W चार्जर भी दे रहा है, जिससे 30 मिनट चार्ज करने पर 15.6 किमी की रेंज मिलती है। इसके अलावा चेतक प्रीमियम में सेल्फ़-कैंसलिंग ब्लिंकर्स, बाएं और दाएं कंट्रोल स्विट्चेस, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल लॉक और सीट खोलने के लिए स्विच जैसे फ़ीचर्स शामिल हैं। बता दें, कि चेतक के बूट स्पेस को भी बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़े – 36 साल पहले बस इतनी थी Royal Enfield 350 की कीमत, सामने आई बिल की तस्वीर,

चेतक प्रीमियम के टेकपैक वर्ज़न को चुनने वाले ग्राहकों को टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, ऑनस्क्रीन म्यूज़िक कंट्रोल, कॉल अलर्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स मोड और डिस्प्ले की थीम को बदलने का विकल्प दिया जा रहा है। इन फ़ीचर्स को टेकपैक पैकेज को चुन कर अर्बन वेरीएंट में भी शामिल किया जा सकता है, जिससे टॉप-स्पीड भी 63 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 73 किमी प्रति घंटे तक हो जाती है। 2024 बजाज चेतक प्रीमियम इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक और हेज़लनट के तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी। वहीं अर्बन ट्रिम मोटे ग्रे, साइबर वाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटैलिक ब्लू के चार रंग विकल्पों में ऑफ़र किया जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News