सारी कंपनीओ को मार मार कर मोर बनाने नए अवतार में आ रही है New Bajaj Boxer, फीचर्स और कीमत जानकर दीवाने हो जाएंगे

By
On:
Follow Us

New Bajaj Boxer 150cc Launched: बजाज देश में जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। वहीं बजाज (Bajaj) की बाइक की बात करें तो इसकी कई जबरदस्त बाइक मौजूद हैं। यह अपनी सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक के लिए लोकप्रिय है। वहीं जानकारी है कि बजाज अपनी पॉपुलर बाइक Boxer को दोबारा लॉन्च यानी रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल कंपनी ने अपनी New Bajaj Boxer 100सीसी की जबरदस्त सफलता के बाद पहले भी 150 सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन इसे सफलता नहीं मिली। उस समय से यह 150 CC सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक थी है। कंपनी को अनुकूल परिणाम न मिलने के कारण इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा था।

यह भी पढ़े – Maruti Baleno Alpha घर ले आए मात्र 1.5 लाख रुपये में, देखिए यहां फाइनेंस प्लान

बता दें कि कंपनी अब इसे फिर से लॉन्च करने वाली है। नई बॉक्सर में ब्लैक अलॉय वील्स और फ्रंट फेंडर्स देखने को मिले है। इसके लुक की बात करें तो लुक को काफी हद तक पुरानी वाली बॉक्सर जैसा रखा गया है। इसके साथ कंपनी ने इसमें चौड़े टायरों को लगाया है। ताकि लंबे सफर में आराम से चलाया जा सके।

New Bajaj Boxer-150 का इंजन

कंपनी ने नई Boxer-150 में 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 12 bhp की पावर और 12.26 Nm टॉर्क जेनरेट करने क्षमता रखता है। इंजन के साथ कंपनी 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़ा है।

यह भी पड़े – Maa Kali Viral Video: माँ काली ने दिए भगतो को साक्षात् दर्शन, इंस्टाग्राम पर हुआ वीडियो वायरल, देखकर खुश हो जाओगे,

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई बॉक्सर 150 जाम्बिया और केन्या के बाजारों में पहले से ही पॉपुलर है। अब यह बाइक भारतीय बाजार में एंट्री लेने जा रही है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह हीरो की इंपल्स को सीधे टक्कर देगी।

New Bajaj Boxer कब होगी लॉन्च?

इस नई बॉक्सर की लॉन्चिंग की बात करें तो इसके लॉन्च को लेकर कोई तारीख अभी नहीं बताई गई है। फ़िलहाल अभी यह बाइक टेस्टिंग में हैं। जहां से इसकी कुछ तस्वीरें ली गई हैं। हालांकि तस्वीरें देखकर बॉक्सर को लेकर बाजार में काफी चर्चा है।

Leave a Comment