Search E-Paper WhatsApp

लोगो की पहली पसंद Audi Q3 के धाकड़ फीचर्स और दमदार माइलेज से Mercedes और BMW की उड़ी नींद,

By
On:

New Audi Q3 Car Launched: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग अब बजट कारों के साथ-साथ प्रीमियम लग्जरी कारों को खरीदना भी पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते Audi, BMW और Mercedes जैसी कारों की सेल्स काफी ज्यादा बढ़ी है। लेकिन इन सब में ऑडी की लग्जरी एसयूवी और सेडान की सेल काफी तेजी से बढ़ी है।

यह भी पढ़े – Cheapest Best Smartphone: 200MP कैमरा वाले शानदार स्मार्टफोन, कम दाम में मेहेंगे फोनो का मज़ा,

इसकी ग्रोथ से मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू को बड़ा झटका लगा है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जनवरी से लेकर मार्च के बीच इनकी सेल्स दोगुनी हो गई है। इस साल के फर्स्ट क्वार्टर में ही कंपनी ने 1950 यूनिट्स की बिक्री कर दी है। आपको बता दें कि 2022 के फर्स्ट क्वार्टर में ऑडी ने सिर्फ 862 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Audi Q3 के धाकड़ फीचर्स

भारत में ऑडी के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों का कहना है कि Audi के लाइन अप में 16 मॉडल्स है और इन सब में एसयूवी की सेल्स सबसे ज्यादा हो रही है। उन्होंने बताया कि लग्जरी सेडान से ज्यादा एसयूवी की बिक्री हो रही है। कुल बीके यूनिट में 60% की हिस्सेदारी एसयूवी की है। भारत में Audi Q3 और Q3 स्पोर्टबैक को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन्हीं के कारण कंपनी ने अपने सेल्स को दोगुना किया है।

यह भी पढ़े – LSG Vs RR Highlights: IPL में पहली बार देख आश्विन का ऐसा जादु, लखनऊ में बल्लेबाजों निकल दिए पसीने,

अपने बयान में उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल अपनी कई कारों पर काम कर रही है और इस साल उनका प्रदर्शन काफी अच्छा होने वाला है। इसके अलावा कंपनी अपने प्री ऑन बिजनेस को भी बढ़ाएगी। फिलहाल भारत में ऑडी अप्रूव्ड प्लस के 22 आउटलेट मौजूद है। देश के हर प्रमुख शहर में आपको यह मिल जाएगा। इस साल इनकी संख्या बढ़ाकर 25 कर दी जाएगी। ऑडी अप्रूव प्लस कंपनी का ही एक आउटलेट है जहां आपको पुरानी ऑडी कार कम कीमत पर खरीदने को मिल जाएगी। कंपनी का प्लान है की प्री ऑन ऑडी को भी लोग ज्यादा मात्रा में खरीदें।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News