Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Nevle Aur Azgar Ka Video – अजगर पर भारी पड़ा नेवला, एक ही पलटवार में भागता नज़र आया अजगर,

By
On:

Nevle Aur Azgar Ka Video – अजगर पर भारी पड़ा नेवला, एक ही पलटवार में भागता नज़र आया अजगर,

ये भी पढ़े – OnePlus Nord CE 3 Lite Offer – सस्ता हुआ OnePlus का ये महंगा फ़ोन, जाने कैसे अपने नाम,

Nevle Aur Azgar Ka Video – सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. इनमें दिखने वाले कुछ नजारे हर किसी को चौंका देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो नेवलों के झुंड और अजगर की लड़ाई से जुड़ा हुआ है. आपने सांप और नेवलों की दुश्मनी के बारे में तो खूब सुना और देखा होगा. आमने-सामने आते ही सांप और नेवला एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं. लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि अजगर और नेवले की भिड़ंत हो जाए. इस वीडियो में इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें अजगर को हमला करना काफी महंगा पड़ गया है.

ये भी पढ़े – Bajaj Pulsar N160 – डिजिटल इंस्ट्रू्मेंट क्लस्टर के साथ फिर धूम मचाने आ रही Bajaj की ये धाकड़ बाइक,

अजगर पर नेवलों का पलटवार

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि नेवले को अकेला देखकर अजगर ने हमला कर दिया होगा. लेकिन लगता है अजगर को ये नहीं पता था कि पूरा झुंड ही उस पर पलटवार कर देगा. आप देखेंगे कि कैसे अजगर ने नेवले को दबोचने की गलती कर दी. फिर क्या था नेवलों का पूरा झुंड एक साथ अजगर से भिड़ पड़ा. जिसे जहां मौका मिला अजगर को नोंचना शुरू कर दिया. अचानक हुए इस हमले से अजगर कराह उठा. चीखने के बाद भी नेवलों ने उसे सबक सिखाना जारी रखा. मालूम होता है कि नेवलों ने उसकी जान ले ली होगी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News