Resignation Viral News – नेता सुभाष चंद्र बोस जी का 101 साल पुराना इस्तीफा लेटर हुआ वायरल,

By
On:
Follow Us

Resignation Viral News – नेता सुभाष चंद्र बोस जी का 101 साल पुराना इस्तीफा लेटर हुआ वायरल,

ये भी पढ़े – Revolt RV400 BRZ – 150 Km की रेंज के साथ Revolt ने न्यू इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च, जाने कीमत,

Resignation Viral News – 1897 में भारत के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था। आज सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती है। इस मौके को देखते हुए सोशल मीडिया पर सुभाष चंद्र बोस का 101 साल पुराना इस्तीफा वायरल हो रहा है। उन्होंने यह इस्तीफा भारतीय सिविल सेवा की नौकरी छोड़ने के लिए दिया था। इंटरनेट पर इस इस्तीफे की एक कॉपी खूब वायरल हो रही है।

ये भी पढ़े – OnePlus के इस स्मार्टफोन पर आया धमाकेदार ऑफर, जानिए कैसे उठाये लाभ,

बस इतने ही दिन की थी नौकरी

इस लेटर को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है। उन्होंने लेटर को शेयर करते हुए लिखा- 22 अप्रैल, 1921 को सुभाषचंद्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए भारतीय सिविल सेवा से इस्तीफा दे दिया। एक बड़े मकसद के लिए। तब उनकी उम्र 24 साल थी। उनका असली त्यागपत्र। नेताजी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन। इस इस्तीफा को सुभाष चंद्र बोस ने राज्य सचिव, एडविन मोंटागू को संबोधित करते हुए 22 अप्रैल, 1921 को लिखा था। उन्होंने पत्र में लिखा है- मैं चाहता हूं कि मेरा नाम भारतीय सिविल सेवा में प्रोबेशनरी लिस्ट से हटा दिया जाए। इस त्यागपत्र में उन्होंने 100 पाउंड के भत्ते का भी जिक्र किया है और कहा है कि वह अपना इस्तीफा स्वीकार होते ही भत्ते की रकम को भारत कार्यालय को वापस भेज देंगे।