Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

थाना नेपानगर पुलिस चौकी नावरा द्वारा बिजली के एल्यूमिनियम तार चोरी के मास्टर माइंड आरोपी मुकेश प्रजापति को किया गिरफ्तार।

By
On:

खबरवाणी

थाना नेपानगर पुलिस चौकी नावरा द्वारा बिजली के एल्यूमिनियम तार चोरी के मास्टर माइंड आरोपी मुकेश प्रजापति को किया गिरफ्तार।

शातिर आरोपी मुकेश की कर रही थी पाँच थानो एवं दो जिलो की पुलिस तलाश।

आरोपी मुकेश के खिलाफ दर्ज है कुल 16 अपराध आरोपी से घटना में प्रयुक्त तार काटने का कटर एवं रस्सी जप्त।

आरोपी पूर्व मे MPEB मे आउट सोर्स कर्मचारी था एवं थाना नर्मदानगर का निगरानी बदमाश है।

दिनांक 12.10.2025 को हिवरा नदी पुलिया के पास विद्युत लाइन के 05 सीमेंटेड पोल गिरा कर एल्युमीनियम तार चोरी होने तथा दिनांक 18/10/25 को ग्राम साईखेड़ा मे रोड़ पर रखे हुए एल्युमिनीयम के तार चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 458/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस चौकी नावरा की टीम द्वारा खुलासा कर प्रकरण के 03 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया था जिसमे पता चला था कि चोरी का मास्टर माइंड आरोपी मुकेश प्रजापति निवासी पुनासा जिला खंडवा का है जो पूर्व मे MPEB मे आउट सोर्स कर्मचारी था एवं थाना नर्मदानगर का निगरानी बदमाश है ।

आरोपी मुकेश प्रजापति द्वारा पूर्व मे भी गिरोह बनाकर एल्यूमिनियम तार की चोरी की गई थी । जिसके विरुद्ध वर्ष 2015 एवं 2020 मे तार चोरी के प्रकरण दर्ज है तथा वर्तमान मे आरोपी मुकेश द्वारा गिरोह बनाकर जिला हरदा के चार थाना क्षेत्र मे सिविल लाईन, कोतवाली हरदा, छिपाबड़ एवं टिमरनी मे भी एल्यूमीनियम तार की चोरी की गई है जिसमे वह फरार चल रहा था । जिला बुरहानपुर के पुलिस चौकी नावरा थाना नेपनगर क्षेत्र एवं पुलिस चौकी देड़तलाई थाना खकनार क्षेत्र मे भी आरोपी मुकेश प्रजापति द्वारा गिरोह बनाकर अपने अन्य साथीयो के साथ एल्यूमीनियम तार की चोरी की गई थी। जिसमे वह फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु दिए थे सख्त आवश्यक दिशा निर्देश निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा आरोपी मुकेश प्रजापति की तलाश हेतु अलग अलग जगह दबिश देकर जानकारी प्राप्त कर मुखबिर की सूचना के आधार पर दो दिवस मे ही आरोपी मुकेश प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी मुकेश प्रजापति से एल्यूमिनियम तार काटने मे प्रयुक्त कटर एवं रस्सी जप्त की गई है । आरोपी मुकेश प्रजापति द्वारा गिरोह बनाकर चोरी की घटना की जा रही है । इस कारण आरोपी मुकेश प्रजापति के विरुद्ध संगठित अपराध की धाराए प्रकरण मे बढाई जाकर विवेचना की जा रही है । आरोपी मुकेश से पूछताछ की जा रही है जिससे और भी चोरी के संबंध मे जानकारी प्राप्त हो सकती है ।

सराहनीय कार्य:–चौकी प्रभारी नावरा उनि हेमेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर संदीप पटेल, दीपक राजपूत, मातादीन, आर संदीप वानखेडे,सैनिक सुनील मगरे एवं सायबर सेल के आर ललित का सराहनीय योगदान रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News