दोनों देशों को जोड़ने वाली रेल लाइन पर चली ट्रेनें
Nepal-India Train – आने वाले समय में भारत और नेपाल के बीच आवागमन बढ़ने वाला है इसके पीछे जो वजह है वो ये बताई जा रही है की रविवार को रेल लाइन के एक खंड का परिचालन शुरू हो चुका है। जिसकी शुरुआत नेपाल के परिवहन मंत्री ने प्रकाश ज्वाला ने बिजलपुरा में सीमा पार रेल लाइन के कुर्था-बिजलपुरा खंड पर की। इसके बाद बॉर्डर पर बसे लोगों को आने जाने में सुविधा होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
भारत सरकार ने दी अनुदान राशि | Nepal-India Train
बता दें कि कुर्था-बिजलपुरा लाइन की कुल लंबाई 17.3 किलोमीटर है और इस खंड पर पांच स्टेशन कुर्था, पिपरादी, लोहारपट्टी, सिंग्याही और बिजलपुरा हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस रेल लाइन को तैयार करने में भारत सरकार ने 783.83 करोड रुपए की अनुदान राशि दी है। बता दें कि जयनगर बिजलपूरा बरदीबास सीमा पाल रेल लाइन का 68.7 किलोमीटर लाइन इस प्रोजेक्ट का दूसरे चरण के तहत तैयार किया गया है।
मजबूत होंगे रिश्ते | Nepal-India Train
इस परियोजना के कार्यान्वयन से नेपाल के नए क्षेत्रों में विश्वसनीय, किफायती और तेज़ परिवहन आएगा। यह परियोजना वर्तमान में नेपाल में भारत द्वारा कार्यान्वित की जा रही कनेक्टिविटी परियोजनाओं की श्रृंखला का एक तत्व है। इससे भारत और नेपाल के बीच भौतिक कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जो भारत सरकार की नेबरहुड फर्स्ट नीति का एक महत्वपूर्ण तत्व है।






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.