Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आग में फंसे युवक की फ़रिश्ता बनकर पड़ोसियों ने बचाई जान! वायरल हुआ रेस्क्यू का वीडियो

By
On:

आग में फंसे युवक की फ़रिश्ता बनकर पड़ोसियों ने बचाई जान! वायरल हुआ रेस्क्यू का वीडियो , कहते हैं दूर के रिश्तेदार से भी ज्यादा करीबी होते हैं पड़ोसी. ये बात इसलिए कही जाती है क्योंकि मुसीबत के वक्त सबसे पहले मदद के लिए दौड़ते हैं वो हमारे आसपास रहने वाले ही लोग. जब तक रिश्तेदार और दूर के मित्र आते हैं तब तक पड़ोसी ही हर संभव मदद कर देते हैं. यही वजह है कि कई बार पड़ोसी को ही अपना पहला रिश्‍तेदार कहा जाता है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो इसी कहावत को सच साबित कर रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग अपने पड़ोसी को ऊपर से बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा वाकया.

ये भी पढ़े- “सारी के फॉल सा…” गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया कमाल का डांस! जिसे देख बड़े-बड़े डांसर्स दंग रह गये

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर के अंदर आग लग गई है और ऊपरी मंजिल पर एक व्यक्ति फंसा हुआ है. वो शख्स खिड़की के पास लटका हुआ है. वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन नीचे उसी जगह एक कार खड़ी थी. ऐसे में सबसे पहले लोगों ने कार को वहां से हटाया और फिर चादर लेकर वहां खड़े हो गए. इसी बीच कार का मालिक भी आ गया और उसने भी अपनी गाड़ी हटा दी. इसके बाद सभी लोग चादर को मजबूती से पकड़कर उस शख्स को नीचे कूदने के लिए कहते हैं. कुछ देर बाद वो शख्स नीचे कूद जाता है और उसकी जान बच जाती है.

ये भी पढ़े- Viral Video: चलती ट्रेन में से मोबाइल ले उड़ा चोर! तरीका देख आप भी रह जाओगे हैरान

देखे वीडियो-

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के पेज से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मंगोलिया का है. वीडियो को शेयर करते हुए अकाउंट यूजर ने कैप्शन में बताया कि, ‘मंगोलिया में लोगों के एक समूह ने एक जलते हुए अपार्टमेंट से एक व्यक्ति को बचा लिया. उन्होंने कार को हटाकर और चादर का इस्तेमाल करके उसे गिरने से बचाया. कमाल की टीम वर्क और बहादुरी.’ वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – इसे ही कहते हैं इंसानियत. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – इंसान कितने अच्छे हो सकते हैं. वहीं तीसरे यूजर Yatujar ने लिखा – आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “आग में फंसे युवक की फ़रिश्ता बनकर पड़ोसियों ने बचाई जान! वायरल हुआ रेस्क्यू का वीडियो”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News