रैदास वार्ड में जल प्रदाय विभाग की लापरवाही उजागर, गड्ढे में जमा गंदे पानी से फैल रहा लार्वा
जल प्रदाय पाइप लाइन सुधारने के नाम पर छोड़ा गड्ढा
आमला। नगर के रैदास वार्ड नंबर 1 में मंगल भवन के समीप नगर पालिका की जल प्रदाय शाखा ने लगभग एक माह पूर्व पानी की सप्लाई लाइन सुधारने के लिए गहरी खुदाई की थी। पाइप लाइन सुधारने का काम तो कर लिया गया, लेकिन उसके बाद गड्ढे को भरने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। खुले पड़े इस गड्ढे में बारिश और सीवरेज का गंदा पानी भरता चला गया, जिससे अब यह तालाब जैसी स्थिति बन चुकी है। आस-पास के लोग रोजाना इस गंदे पानी से उठने वाली बदबू और मच्छरों की समस्या से परेशान हैं। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर समय रहते गड्ढा नहीं भरा गया तो यह क्षेत्र गंभीर बीमारियों का केंद्र बन सकता है।
गंदे पानी में पनप रहे लार्वा, बीमारी का खतरा बढ़ा
खुले गड्ढे में जमा गंदे पानी में अब लार्वा पनपने लगे हैं। मलेरिया और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वार्डवासियों का कहना है कि शाम ढलते ही मच्छरों का आतंक इतना बढ़ जाता है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं। शंकर गणेशकर, संजू मोहवे, पिंटू वगद्रे और दिनेश चौहान ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत नगर पालिका में दर्ज कराई, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर सीधा खतरा मंडराने लगा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि तत्काल दवा छिड़काव और गड्ढा भराई का काम नहीं किया गया तो क्षेत्र में महामारी फैल सकती है।
जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही, वार्डवासी हुए परेशान
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका के जल प्रदाय विभाग की यह घोर लापरवाही है। काम अधूरा छोड़ने से पूरे मोहल्ले के लोग बीमारियों के जोखिम में आ गए हैं। आमला नगर के कई वार्डों में पहले से ही पानी, सफाई और जलभराव की समस्या बनी हुई है। अब रैदास वार्ड में गड्ढे में जमा गंदा पानी जनता की परेशानी बढ़ा रहा है। वार्डवासियों ने साफ कहा कि यदि नगर पालिका इस समस्या पर तुरंत ध्यान नहीं देती तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गड्ढे को भरकर वहां दवा का छिड़काव किया जाए ताकि बीमारी फैलने से रोकी जा सके।
सीएमओ ने दिया आश्वासन
इस संबंध में नगर पालिका परिषद आमला के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नितिन बिजवे ने बताया कि “आज ही जल प्रदाय शाखा को सुधार करने के लिए निर्देश देता हूं, गड्ढे का भराव भी करवा दिया जाएगा और साफ-सफाई कराने के लिए सफाई अमला भेजा जायेगा।”