Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

NEET UG Revised Result : जारी हुआ रिवाइज्ड रिजल्ट, 61 से घटकर 17 हुए टॉपर्स

By
On:

4.2 लाख कैंडिडेट्स की बदली रैंक, जानें वजह  

NEET UG Revised Result – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार, 26 जुलाई को NEET-UG 2024 का संशोधित परिणाम जारी कर दिया। इस संशोधन के परिणामस्वरूप 4.2 लाख छात्रों की रैंक में बदलाव हुआ है। इसके साथ ही, टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई है।

फिजिक्स के एक प्रश्न के कारण हुआ परिवर्तन | NEET UG Revised Result 

यह परिवर्तन फिजिक्स के एक प्रश्न के कारण हुआ, जिसमें दो विकल्प सही थे। सुप्रीम कोर्ट ने एक विकल्प को चुनने के लिए एक समिति गठित की और NTA को संशोधित परिणाम जारी करने का निर्देश दिया।

67 थी टॉपर्स की संख्या 4 जून को जारी किए गए परिणाम में टॉपर्स की संख्या 67 थी। लेकिन ग्रेस मार्क्स विवाद के बाद, परीक्षा में 6 टॉपर्स की संख्या कम हो गई। यह परीक्षा 5 मई को देशभर के 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

4.2 लाख उम्मीदवारों को हुआ नुकसान NEET मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फिजिक्स के प्रश्न संख्या 19, जिसमें दो सही विकल्प थे, की जांच का आदेश दिया था। कोर्ट ने बताया कि इन दो सही विकल्पों के कारण 44 छात्रों को बोनस अंक मिले, जबकि 4.2 लाख उम्मीदवारों को इसका नुकसान हुआ। इस मामले में IIT दिल्ली के विशेषज्ञों की राय ली जाए।

कोर्ट ने निर्देश दिया कि IIT दिल्ली के निदेशक एक तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन करें जो इस प्रश्न की जांच करे। विशेषज्ञ समिति को एक सही विकल्प का चयन कर 23 जुलाई, मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।

दोबारा नहीं होगी परीक्षा | NEET UG Revised Result 

सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को NEET परीक्षा को दोबारा कराने के प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया था। CJI ने कहा कि पूरी परीक्षा में गड़बड़ी के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं।

Source Internet

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “NEET UG Revised Result : जारी हुआ रिवाइज्ड रिजल्ट, 61 से घटकर 17 हुए टॉपर्स”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News