NDA : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोट गिनती शुरू होते ही तस्वीर साफ़ होती जा रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने ज़बरदस्त बढ़त लेकर बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। आइए समझते हैं कि बिहार की सियासत में आज क्या कुछ नया देखने को मिल रहा है।
शुरुआती रुझानों में NDA का जबरदस्त प्रदर्शन
सुबह 8 बजे जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई, एनडीए ने देखते ही देखते बढ़त बनानी शुरू कर दी। शुरुआती रुझानों में एनडीए 200 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जो कि किसी भी गठबंधन के लिए बड़ी बात है। बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटें चाहिए होती हैं, और एनडीए इस आंकड़े को काफ़ी पीछे छोड़ता नज़र आ रहा है।
बिहार में किसका बनेगा पलड़ा भारी?
इस चुनाव में दो चरणों में मतदान हुआ—पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। सबसे खास बात ये रही कि इस बार वोटिंग प्रतिशत 67.13% रहा, जो 1951 के बाद सबसे ज्यादा है। इसका साफ मतलब है कि बिहार की जनता ने दिल खोलकर वोट डाले। अब नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन रुझानों से लगता है कि जनता ने इस बार भी एनडीए पर भरोसा जताया है।
ग्रैंड एलायंस पिछड़ता दिखाई दे रहा
जहां एनडीए रुझानों में 200 के पार पहुंच चुका है, वहीं महागठबंधन यानी ग्रैंड एलायंस पिछड़ता नज़र आ रहा है। अभी तक के रुझानों में उन्हें खास बढ़त नहीं मिली है। हालांकि अंतिम नतीजे आना बाक़ी हैं, इसलिए कुछ सीटों पर तस्वीर बदल भी सकती है, लेकिन वर्तमान संकेत एनडीए के पक्ष में ही हैं।
पटना में बढ़ी हलचल, किसकी बनेगी सरकार?
पटना के चुनावी दफ्तरों में सुबह से ही हलचल बढ़ी हुई है। सभी पार्टियों के दफ्तरों के बाहर समर्थकों की भीड़ दिखने लगी है। मीडिया की नज़र हर अपडेट पर है। जैसे-जैसे रुझानों की गिनती बढ़ रही है, एनडीए के खेमे में उत्साह साफ झलक रहा है।
Read ALSO:Hyundai Venue HX8 Review खरीदने से पहले पूरी जानकारी जान लीजिए
आज शाम तक साफ हो जाएगी तस्वीर
आज शाम तक चुनाव आयोग अंतिम नतीजे जारी कर देगा। उसके बाद ये तय हो जाएगा कि बिहार की कमान किसके हाथ में जाएगी। अभी के रुझानों पर नज़र डालें तो एनडीए सरकार बनाती दिख रही है। लेकिन राजनीति में कुछ भी हो सकता है, इसलिए सभी की निगाहें अंतिम घोषणा पर टिकी हुई हैं।





