Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ हुआ सम्पन्न

By
On:

खबरवाणी

राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ हुआ सम्पन्न

मुलताई। गायत्री परिवार द्वारा नगर के गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता नेहरू वार्ड निवासी श्यामराव बारस्कर के निवास पर जन्मशताब्दी वर्ष अंतर्गत शक्ति संवर्धन राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ संम्पन्न कराया। टोली नायक धनराज धोटे ने परम पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को पहुंचाते हुए कहा वर्तमान समय में लोगों को सद ज्ञान की आवश्यकता है,बिना सद्ज्ञान के मनुष्य का जीवन निरर्थक है।आज हम जिस भी भगवान को मानते है उनके गुणों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि हम रामचरित मानस पढ़ते है तो भगवान श्रीराम के गुणों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है ।माता सीता और देवी अहिल्या के गुणों को जीवन में धारण करने की आवश्यकता है। दीपयज्ञ की पूर्णाहुति मे उपस्थित परिजनों ने अपनी एक बुराई को छोड़ने एवं एक अच्छाई को धारण करने का संकल्प लिया।तहसील समन्वयक नारायण देशमुख ने आगामी 2026 के जन्मशताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की सफलता के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रत्येक प्रज्ञा मंडल महिला मंडलों युवा मंडलों को प्रत्येक घरों में एक घंटा सामूहिक साधना,ज्योति अवतरण साधना प्रारंभ करने कामथ में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक होने वाले 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा की जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया l इस दौरान गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन उपजोंन समन्वय समिति सदस्य सम्पत राव धोटे, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक गुलाब राव चिल्हाटे,मुख्य ट्रस्टी यादोंराव निंबालकर, ट्रस्टी डॉ रामदास गढ़ेकर सहित मनोहर बड़घरे,योगेश साहू,अनिल परिहार,सुरेश माकोड़े,रामराव साहू,अमृतलाल बारंगे,डॉ दीपचंद बनखेड़े,अरुण गडेकर सहित महिला मंडल कामथ की बहनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News