Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नरसिंहपुर जिला पंचायत CEO का वीडियो वायरल: पुजारी से अभद्रता और मारपीट का आरोप, ब्राह्मण समाज में भारी रोष

By
On:

खबरवाणी

नरसिंहपुर जिला पंचायत CEO का वीडियो वायरल: पुजारी से अभद्रता और मारपीट का आरोप, ब्राह्मण समाज में भारी रोष

नरसिंहपुर। जिले के बरमान रेत घाट का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक व्यक्ति पेशाब करने की बात को लेकर वह और उनका सुरक्षाकर्मी कुछ लोगों के साथ बहस और मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं… वीडियो में मारपीट करते दिखाई देने वाले यह अधिकारी हैं नरसिंहपुर के जिला पंचायत सीईओ … इन अधिकारी का नाम है गजेन्द्र सिंह नागेश।

दरअसल मामला आने वाले मकर संक्रांति पर भरने वाले ऐतिहासिक ब्रह्मांड घाट मेले से जुड़ा हुआ है, यहां पूजन पाठ के लिए ब्राहम्ण जन पुजारी जगह की बात कर रहे थे। जिला पंचायत सीईओ आये दिन बरमान घाट का दौरा कर रहे हैं और व्यवस्थाएं देख रहे हैं। इसी व्यवस्थाओं के मद्देनजर वह बीते शनिवार की सुबह बरमान रेत घाट पहुंचे थे यहाँ नरसिंहपुर जिला पंचायत सीईओ पर बरमान रेट घाट पर कथा पूजन करने वाले पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा ने अभद्रता करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित कैलाश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें गाली गलौज दी। कहा कि रेत पर गड़ा दूंगा। साथ ही गाली देते हुए दंड बैठक लगवाई। वह बताते हैं कि एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट की गई है जिसे वीडियो में देखा जा सकता है। घटना के बाद जिले के पुजारी ब्राह्मण आक्रोशित हो गए और आज सोमवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई।
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या करती है क्योंकि मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है, वहीं ब्राह्मण सनातन पुजारी कर्मकांडी ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों ने घटना पर घोर आपत्ति दर्ज कराई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News