खबरवाणी
देवास में नर्मदापुरम का परचम, 5वीं भारत रत्न नेशनल कराटे चैंपियनशिप में आरवी सराठे ने जीता गोल्ड
नर्मदापुरम/देवास में आयोजित 5वीं भारत रत्न नेशनल कराटे चैंपियनशिप में नर्मदापुरम जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आरवी सराठे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सब-जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
प्रतियोगिता के दौरान आरवी सराठे (पिता आशुतोष सराठे) ने कड़े मुकाबलों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित करते हुए उत्कृष्ट तकनीक, फुर्ती और आत्मविश्वास का परिचय दिया। उनकी इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास की अहम भूमिका रही।
आरवी की इस उपलब्धि में उनके कोच रवि साहू का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण में आरवी ने लगातार अपने खेल को निखारा और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की।आरवी की इस उपलब्धि में उनके कोच रवि साहू का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण में आरवी ने लगातार अपने खेल को निखारा और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
गोल्ड मेडल जीतने पर आरवी को परिवारजनों, कोच, खेल प्रेमियों एवं शुभचिंतकों की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आरवी की यह उपलब्धि नर्मदापुरम जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
आरवी सराठे की इस ऐतिहासिक सफलता ने नर्मदापुरम जिले को खेल जगत में एक नई पहचान दिलाई है।





