Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Napier grass Kheti – इस घास की खेती करके किसान हो रहे मालामाल, जाने कैसे करें खेती

By
On:

Napier grass Khetiआज के समय जहाँ एक ओर खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी जोर दे रही है वहीं युवाओं का खेती के प्रति रुझान बढ़ रहा है। खेती के साथ साथ लोग पशुपालन भी करते हैं ऐसे में इनके लिए पौस्टिक आहार की भी जरुरत होती है ऐसे में किसान अपने पशुओं को अच्छी किस्म का चारा खिलाते है जिससे की पशुओं से अच्छा उत्पादन मिल सके।

आज हम आपको ऐसे ही एक पौस्टिक घास के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मांग पशुओं में अधिक है। जिसे नेपियर घास (NAPIER GRASS) कहा जाता है। आइए जानते हैं कि इसके बिजनेस से लाभ कैसे कमाया जा सकता है। 

इस तरह करें नेपियर घास की खेती | Napier grass Kheti 

इस फसल की खेती का सबसे बड़ा एक फायदा ये है की एक बार ये फसल लगाने पर अगले पांच सैलून तक इसकी खेती करने की जरुरत नहीं पड़ती है। क्योंकि एक बार खेती करने पर ये 5 साल तक फसल देती है. इसकी खेती के लिए तेज धूप और बारिश की जरूरत होती है और इसकी बुवाई  के 20-25 दिन बाद जून और जुलाई में की जाती है |

नेपियर घास की खेती के लिए गहरी जुताई आवश्यक है. इसकी खेती के लिए 20 हजार बीजों की आवश्यकता होती है. बीच-बीच में निराई-गुड़ाई करनी चाहिए. जिससे घास ज्यादा अच्छी होती है |

होती है तगड़ी कमाई | Napier grass Kheti 

नेपियर घास में एक पौधा 20 किलो तक घास देता है अगर आप 10 पौधे को बाजार में बेचेंगे तो आप 2 लाख तक कमा सकते हैं, क्योंकि इसकी बाजारोंं में डिमांड काफी रहती है |

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News