Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Nandotsav: धूमधाम से मनाया नंदोत्सव

By
Last updated:

खण्डेलवाल महिला मंडल ने किया आयोजन

Nandotsav: बैतूल। खण्डेलवाल महिला मंडल द्वारा नंदोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। बारिश के बावजूद भी महिलाओं और बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बड़ी संख्या में पहुंचकर चार चांद लगा दिए। बच्चों की मटकी फोड़ में बच्चे सहित बड़ों ने भी खूब आनंद उठाया। गोविंदा आला रे आला मटकी संभाग ब्रजपाला पर खूब धूम मचायी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं, गेम खिलाए गए।

सुनीति खण्डेलवाल, पुष्पा खण्डेलवाल, ममता खण्डेलवाल तथा गंगा खण्डेलवाल ने सभी का आभार माना कि इतनी बारिश के बावजूद भी सभी का सराहनीय सहयोग मिला। सभी को माखन- मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया। महिलाओं ने खूब गरबा कर कार्यक्रम की भव्यता को चार चांद लगा दिए। सभी ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपने भाव को व्यक्ति किया।

यह खबर भी पढ़िए:-Nagpur Bhopal Highway : हैदराबाद जा रहे ट्रक को बैतूल से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर घायल

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News