Namak Ke Upay – आज के इस मॉर्डन ज़माने में हर किसी को बस अपने काम की पड़ी हुई है ऐसे सभी लोग छोटी छोटी बातों को नकार देते है जिससे की उनके घर में नकारत्मक ऊर्जा जगह बना लेती है। अब अगर हम कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखे या फिर वास्तु के हिसाब से चलें तो हम नकारत्मक ऊर्जा को हमारे घर से बाहर कर सकते है।
जिसमे सबसे आसान उपाए हैं नमक के। नमक के कुछ ऐसे उपाए है जिससे आप अपने घर से नकारत्मक ऊर्जा को दूर करके सकारत्मक ऊर्जा का संचार कर सकते है।
- रोजाना सुबह हाथ में थोड़ा से नमक लेकर शरीर पर पांच से सात बार घूमाकर इसे बहते पानी में बहा दें. ऐसा करने से घर की निगेटिविटी दूर होगी और आपको मनचाहे परिणाम मिलने लगेंगे.
- घर के फर्श को समय-समय पर नमकीन पानी से पोछा करें. इससे नकारात्मकता ऊर्जा बाहर चली जाएगी. बाथरूम में नमक या सेंधा नमक का प्रयोग करें. इसे किसी ऐसे कोने में रख दें, जहां से यह दिखाई न दे. यह उपाय बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेगा.
- घर में बाल्टी में थोड़ा से नमक डालकर अच्छे से नहा लें. इससे आपके शरीर के भीतर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी और आप तरोताजा और ऊर्जावान महसूस करेंगे. इससे आपको थकान भी नहीं लगेगी.
- बेडरूम में एक कटोरी में पानी लेकर उसमें थोड़ा नमक डाल लें. इस नमकीन पानी को रोजाना बदलते रहें और पुराने पानी को वॉशरूम या सिंक में बहा दें. हालांकि, इस दौरान यह बात ध्यान रखें कि यह पानी आपके शरीर के किसी हिस्से को न छू पाए और कहीं पर भी न गिरे. ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी.
- घर में रखे सभी वस्तुओं को समय-समय पर नमक पानी से साफ करते रहें. इससे धूल या गंदगी घर में संचित नकारात्मक ऊर्जा का खत्म हो जाएगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगेगा
- Also Read – Restaurant Bill In 1985 – 38 साल पहले सिर्फ इतने में मिलता था शाही पनीर और दाल मखनी, पुराना बिल हुआ वायरल