{Nale me baha bike sawar} – मध्य प्रदेश मे इन दिनों जोरदार बारिश जारी है कई जिलों मे बाढ़ के आसार हैं। मानसून ने अब अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। देवास से एक डराने वाला वीडियो सामने आ रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बाइक सवार उफनते हुए नाले को बाइक से पार करने की कोशिश करता है लेकिन वो आगे तेज बहाव के बीच मे जाकर फंस जाता है कोशिश करता है निकलने की लेकिन बहाव उसे बाइक समेत नाले मे बहा लेता है।
वहा मौजूद लोगों की तत्परता से उस बाइक सवार को बचा लिया जाता है।
यहां बागली क्षेत्र में एक युवक उफनते नाले में बह गया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि उसकी जान बच गई। दरअसल बारिश के मौसम में अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती है। फिर भी लोग जोखिम लेते है। जिससे ऐसे हादसे हो जाते है।
मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, चंबल और बघेलखंड के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए, तो अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक इंदौर समेत प्रदेश भर में अति भारी बारिश होती रहेगी। MP के मध्य में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश हो रही है। नए सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश मानसून का केंद्र बन गया है। भोपाल में दो दिन बाद अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Source – Internet