प्रधानमंत्री ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन
Nalanda University – नालंदा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। यह कैंपस 1749 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसके पूर्व उन्होंने नालंदा यूनिवर्सिटी के खंडहरों का भी अवलोकन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मुझे तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के बाद पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का मौका मिला है। यह मेरा सौभाग्य तो है ही, मैं इसे भारत की विकास यात्रा के एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं।
उन्होंने कहा कि नालंदा केवल एक नाम नहीं है। नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है। नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं, लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं।(Nalanda University)
- ये खबर भी पढ़िए :- PM Shri Schools In MP : मध्यप्रदेश में 416 पीएमश्री स्कूलों की मिलेगी सौगात
कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पुरानी सरकार बात नहीं सुनती थी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए कई बार उन्होंने अनुरोध किया था। इससे पहले प्रधानमंत्री ने करीब 1600 साल पुराने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर का दौरा किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए स्वरूप को देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने यूनिवर्सिटी कैंपस में पौधा भी लगाया। कार्यक्रम में 17 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। (Nalanda University) साभार…