दुबई में बेली डांस का लुफ़्त उठाता नजर आया नागपुर का फेमस डॉली चायवाला! देखे वायरल वीडियो , सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके डोली चायवाला इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले वो मालदीव्स में चाय की दुकान लगाते हुए देखे गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वैसे ही अब डोली चायवाला का एक और वीडियो धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में वो बेली डांस देखते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- किफायती दाम में दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन माइलेज के साथ पेश है Hero की स्पोर्ट्स बाइक, कीमत इतनी सी…
डोली चायवाला का बेली डांस वाला वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि डोली दुबई पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने शेख़ की तरह के कपड़े पहने हुए हैं. वीडियो में डोली काफी खुश दिख रहे हैं और वो मजे से बेली डांस का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल @dolly_ki_tapri_nagpur से शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है – “पहली बार बेली डांस देखने का मिला.” उनका ये वीडियो अब तक 76 लाख लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
ये भी पढ़े- Ajgar Ka Video: स्कूटी की डिग्गी में छिपा बैठा था विशालकाय अजगर! जिसे देख छूटे चालक के पसीने
देखे वायरल वीडियो
सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं डोली चायवाला
बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स को चाय पिलाकर रातोंरात स्टार बन गए थे डोली चायवाला. बिल गेट्स के उनकी स्टॉल से चाय पीने के बाद से ही डोली की किस्मत बदल गई थी. चाय बनाने के अपने अनोखे अंदाज़ के कारण भी वो सोशल मीडिया पर खूब फेमस हुए थे. बिल गेट्स से मुलाकात के बाद ही डोली को विदेश घूमने का भी शौक चढ़ गया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव्स और दुबई के कई वीडियो शेयर किए हैं.