Search E-Paper WhatsApp

Nagpur – Bhopal Highway : सुखतवा में दूसरा डायवर्सन भी तैयार,भारी वाहन छोड़ सभी वाहन निकलने लगे

By
On:

शाहपुर (शैलेन्द्र गुप्ता)-138 चक्के का ट्राला निकलने के बाद नेशनल हाईवे नागपुर भोपाल मार्ग पर सुखतवा में डेढ़ सौ साल पुराना पुल गिर जाने के बाद यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी । दिन रात काम होने के बाद दोनों डायवर्सन बनकर तैयार हो गए हैं एक डायवर्सन पर सोमवार की रात की से यात्रा शुरू करा दिया गया था दूसरे डायवर्सन पर मंगलवार की रात से यातायात शुरू हो गया है ।

यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए होशंगाबाद जिला प्रशासन ने फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार को निर्देश दिए कि तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए । इसी को लेकर ठेकेदार ने पहले एक डायवर्सन बनाया जिस पर छोटे वाहन और बस निकलना शुरू हो गए ।

मंगलवार को युद्ध स्तर पर दूसरे डायवर्सन का काम शुरू हुआ और शाम तक दूसरा डायवर्सन भी बनकर तैयार हो गया । शाम को ही इस डायवर्शन पर टेस्टिंग की गई । इसके बाद भारी वाहन जो 30 से 40 टन के ऊपर होते हैं उन्हें छोड़कर बाकी सभी तरह के वाहन इस डायवर्सन से निकलना शुरू हो गए हैं । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारी वाहनों को छोड़कर सभी वाहन इन दोनों डायवर्सन से निकलने लगे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News